मंदिर प्रबंधन की पहल से चबूतरा नीचा होने से भक्तों को भोलेनाथ के दर्शन शुरू
X
By - स्वदेश डेस्क |22 Oct 2020 6:30 AM IST
ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संकट काल में श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के गर्भ ग्रह में भक्तों का प्रवेश पूर्ण रूप से बंद है। ऐसे में गर्भ ग्रह का चबूतरा ऊँचा होने के कारण भक्त भगवान के दर्शन बाहर से नहीं कर पा रहे थे। भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए खुशखबरी यह है कि मंदिर का चबूतरा छह इंच नीचा हो गया है। अब यह भक्त बाहर सडक़ से खड़े होकर भगवान के दर्शन कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि चबूतरा ऊँचा होने के कारण भगवान भोलेनाथ की पिण्डी काफी नीचे हो गई थी। जिससे लोग एक तो चबूतरे पर बैठकर पूजा और दूसरे बाहर से निकलने वाले भी पिण्डी के दर्शन नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में मंदिर प्रबंधन द्वारा चबूतरा को तोडक़र छोटा करा दिया गया है। इससे भक्त भगवान के दर्शन आराम से कर सकेंग…
Next Story