ग्वालियर : 36 दिन से भक्तों ने नहीं कर पाये भगवान के दर्शन
ग्वालियर। सुबह-शाम मंदिर जाना और भगवान के दर्शन करने से जीवन में सकारात्मकता आती है। श्रीमद् भागवत कथा जैसे आयोजनों से मन प्रसन्न हो जाता है। लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण फैले होने के कारण शहर के सभी मंदिर 19 मार्च से अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गए हैं। इन मंदिरों को बंद हुए आज 36 दिन पूरे हो गए हैं। मंदिर फिलहाल कब खुलेंगे जून माह तक कोई उम्मीद भी नहीं है। मंदिर बंद होने के कारण प्रसाद और फूल-माला बेचने वालों के सामने अब अपना घर चलाने की भी समस्या हो गई है।
मंदिरों के बंद होने के कारण जहां कई छोटे-बड़े धार्मिक आयोजन तो रूक ही गए हैं वहीं भगवान के भक्त पिछले 36 दिनों से मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाए हैं। मंदिर नहीं जाने से जहां इन भक्तों का समय नहीं कट रहा है, वहीं मन में निराशा का माहौल बढ़ता जा रहा है। लॉक डाउन के कारण मंदिरों में सन्नाटा पसरा हुआ है। मंदिर खुलने की भी फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है।
न प्रसाद बंटता है न भोजन मिलता है:-
शहर के मंदिरों के बाहर बैठने वालों को प्रतिदिन भगवान का प्रसाद और भोजन मिलता था जो आजकल पूर्ण रूप से बंद है। मंदिर आने वाले ऐसे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। वहीं पिछले 36 दिनों से प्रसाद व फूलमाला का कारोबार बंद होने के कारण दुकानदारों के सामने भी रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है।