ग्वालियर : देवर्षि नारद जयंती कार्यक्रम 15 मई को, उत्कृष्ट पत्रकारों का होगा सम्मान

ग्वालियर : देवर्षि नारद जयंती कार्यक्रम 15 मई को, उत्कृष्ट पत्रकारों का होगा सम्मान
X

ग्वालियर/वेब डेस्क। तीनों लोक में भ्रमण कर जन कल्याणकारी समाचारों का संचार करने वाले आद्य पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती पर "मामा" माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास ग्वालियर द्वारा पत्रकार सम्मान व विमर्श का आयोजन 15 मई को किया जाएगा। देवर्षि नारद जयंती पर पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रति वर्ष आयोजित किया जाने वाला यह प्रतिष्ठित व गरिमामय आयोजन इस वर्ष भी भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम रविवार 15 मई को दोपहर 2 बजे से जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम में "वर्तमान वैचारिक षड्यंत्र और चुनौतियों में पत्रकारिता की भूमिका" विषय पर विद्वान वक्ता श्री लाजपत आहूजा वरिष्ठ लेखक चिंतक व सेवानिवृत्त संचालक जनसंपर्क मध्यप्रदेश शासन का सम्बोधन होगा। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ श्री सुशील मंडेरिया कुलसचिव जीवाजी विश्वविद्यालय उपस्थित रहेंगे एवं अध्यक्षता श्री दीपक सचेती अध्यक्ष मामा माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास द्वारा की जाएगी।

कार्यक्रम में पत्रकारिता के विविध आयाम पर आधारित विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट व लोक कल्याणकारी पत्रकारिता में विशिष्ट स्थान रखने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। जिन श्रेणियों से पत्रकारों को सम्मानित किया जा रहा है उनमें प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल न्यूज़ पोर्टल, छायाकार, वीडियो पत्रकार, नागरिक पत्रकारिता, महिला पत्रकार तथा विशेष श्रेणी में समाज सरोकार की पत्रकारिता को शामिल किया गया है।

समानित किए जाने वाले पत्रकारों के चयन हेतु वरिष्ठ पत्रकारों की चयन समिति का गठन किया गया, जिसके द्वारा तय मापदंडों के आधार पर सम्मानित किए जाने वाले पत्रकारों की चयन प्रक्रिया का कार्य किया जाता है। मामा माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास ने विविध विधाओं से जुड़े पत्रकारों, लेखकों आदि से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

Tags

Next Story