सतीश सिकरवार और गौरव महाराज के बीच सुलझा विवाद, फर्जी मतदान को लेकर हुआ था विवाद

सतीश सिकरवार और गौरव महाराज के बीच सुलझा विवाद, फर्जी मतदान को लेकर हुआ था विवाद
X

ग्वालियर। वार्ड क्रमांक 45 के निर्दलीय प्रत्याशी गिरीश मिश्रा के बड़े भाई गौरव मिश्रा उर्फ गौरव जी महाराज से बुधवार को मतदान के दौरान हुई मारपीट के एक दिन के भीतर ही विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार उनके चरणों में दंडवत हो गए। गुरुवार को मैनावाली गली स्थित गौरव जी के निवास पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। समझौता कमलनाथ समर्थक मिर्ची बाबा की पहल पर हुआ।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को सनातन धर्म विद्यालय मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान को लेकर गिरीश मिश्रा और विधायक सतीश सिकरवार एवं सत्यपाल सिकरवार का विवाद हो गया था। जिसमें दोनों ओर से जमकर लात घूंसे चलने के बाद पहले गौरव जी महाराज और उसके बाद सतीश सिकरवार के गनमैन ने एक दूसरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराए। दोनों ही पक्षों में एक दूसरे पर फर्जी मतदान कराने और फिर मारपीट के आरोप लगाए थे। डॉ सतीश सिकरवार का कहना था कि गौरव मिश्रा ने उनकी गर्दन पकड़ कर जान से मारने का प्रयास किया। इस मामले में संत समाज गौरव जी महाराज के यहां एकजुट हुआ और गुरुवार को रात 8 बजे डॉ सतीश सिकरवार अपनी पत्नी महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार,बेटे आदित्य सिकरवार को लेकर उनके निवास पर पहुंचे।गौरव जी महाराज के यहां मिर्ची बाबा, देव गिरि महाराज उनके पिता तीरथ मिश्रा, दाल बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष गोकुल बंसल सहित भक्तजन मौजूद थे। इस दौरान सतीश ने दंडवत होकर गौरव जी को प्रणाम किया। साथ ही क्षमा प्रार्थना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा संत समाज की सेवा की है भविष्य में अन्य संतों की सेवा करते रहेंगे।

Tags

Next Story