ग्वालियर में मंडल रेल प्रबंधक को नहीं मिले सुरक्षा के इंतजाम, शौचालय की दीवार गंदी मिलने पर बोले यह क्या है
ग्वालियर। झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा पहली बार ग्वालियर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने सडक़ मार्ग से ग्वालियर स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्हें कई जगह सुरक्षा के इंतजाम ही नहीं मिलेे। साथ ही सीढिय़ों पर गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी भी जताई। कुल मिलाकर मंडल रेल प्र्रबंधक के आने की खबर रात में ही स्थानीय अधिकारियों के साथ केपीसी कंपनी को मिल गई थी। जिसके चलते कई जगह उन्होंने बेरीकेड भी लगा दिए थे। लेकिन उसके बाद भी मंडल रेल प्रबंधक को कई जगह कमियां मिली है।
शनिवार को सडक़ मार्ग से ग्वालियर पहुंचे और रेलवे स्टेशन के पुर्ननिर्माण कार्य का निरीक्षण शुरु किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि केपीसी कंपनी के कर्मचारी छोटे-छोटे टीनशेड लगाकर काम कर रहे है तो मौके पर जा पहुंचे और उन्होंने केपीसी कंपनी के अधिकाारियों से कहा कि आप जिस तरह से काम कर रहे है यहां पर आपने हरा कपड़ा और छोटे-छोटे टीनशेड लगा रखा हैं, अगर अंदर से कोई पत्थर या टुकड़ा उछलकर गुजरने वाली ट्रेन या फिर यात्री को लगा तो वह चोटिल हो सकता है। आप लोग इन बैरिकेड की हाईट ऊंची कराएं, ताकि कोई चीज उचटे भी तो कोई यात्री चोटिल नहीं हो। साथ ही अंदर इन बैरिकेड की हाईट इतनी होना चाहिए कि बाहर मौजूद व्यक्ति को कुछ दिखाई नहीं दे। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने डिप्टी सीई और निर्माण कर रही केपीसी के अधिकारियों से कहा कि यहां पर कोई हादसा हो जाएगा तो काम करने में भी आपको दिक्कत आएगी।
ढंग के रगडक़र सफाई कराओ
प्लेटफार्म क्रमांक चार के सामान्य टिकट घर के शौचालयों में गंदगी मिलने पर उन्होंने कहा कि यह इतने गंदे क्यों है, जिस जिम्मेदारों ने कहा कि यहां पर रोज सफाई होती है। तो श्री सिनहा ने कहा कि अगर रोज होती है तो इसे ढंग से रगडक़र साफ करो। वहीं उन्होंने सीवर को लेकर कहा कि सीवर नहीं बहना चाहिए। इसके लिए चेम्बरों की नियमित सफाई कराएं। उन्होंने कंपनी से कहा कि आप लोग पाइप लाइन डालकर व्यवस्था करें।
सुबह के समय यात्रियों को गंदगी नहीं मिलना चाहिए
श्री सिन्हा ने केपीसी कंपनी को साफ कह दिया कि आप लोग रात के समय काम करे, सुुबह के समय यात्रियों को न तो परेशानी होनी चाहिए और न ही गंदगी मिलनी चाहिए। कंपनी के अधिकारियों ने मंडल रेेल प्र्रबंधक से कहा कि प्लेटफार्म एक पर बने रेंप को तोडऩा होगा, यहां हम कोनकोर्स का फाउंडेशन तैयार होगा। जिस पर श्री सिन्हा ने कहा कि अगर रेंप टूटेगा तो दिव्यांग और बुजुर्गों को परेशानी होगी, क्या कोई अन्य रेंप यहां पर है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि रेंप तो नहीं है, लेकिन लिफ्ट और एस्केलेटर है। मंडल रेेल प्र्रबंधक ने इलेक्ट्रिकल सेक्शन अधिकारियों से कहा कि लिफ्ट किसी भी हालत में खराब या बंद नहीं होना चाहिए, इसका ध्यान रखें।
2025 तक बनकर तैयार होगा स्टेशन
स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है, 2025 तक स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। कंपनी को सममय सीमा में काम करने के निर्देश दिए है। यह बात शनिवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कही। उन्होंने कहा कि ग्वालियर से जौरा और कैलारस तक ब्रॉडगेज लाइन दो से तीन माह में शुरू कर दी जाएगी, अभी तक ग्वालियर से सुमावली तक ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। वहीं निर्माण कार्य के दौरान निकलने वाले कबाड़ को लेकर डीआरएम ने कहा कि इनकी कोडल लाइफ देखी जाएगी, जो सामान उपयोग करने लायक होगा, उसको अन्य स्टेशन पर उपयोग किया जाएगा।