आज खुलेंगी अचलेश्वर मंदिर की 13 दान पेटियां, 27 लोगों की समिति गठित
ग्वालियर, न.सं.। शहर में महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा। श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व के चार दिन पहले 13 दान पेटियों को 14 फरवरी मंगलवार को सुबह 11 बजे जिला प्रशासन की निगरानी में खोला जाएगा। इन दान पेटियों के लिए जिला प्रशासन ने 27 अधिकारी और कर्मचारियों की समिति गठित कर दी है। इन दान पेटियों का पैसा एक्सिस बैंक में जमा कराया जाएगा। इसके साथ ही पांच नई दान पेटियां भी खरीदी जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि जिलाधीश अक्षय प्रताप सिंह ने श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की थी। बैठक में चर्चा के दौरान मंदिर के लेखापाल ने जिलाधीश को बताया कि न्यास के पूर्व से चलित 3 खाते वर्तमान में अपडेट नहीं हैं और न ही कोई ऑपरेट करने के लिए अधिकृत है। अत: उक्त खाते ऑपरेट कराए जाएं ताकि महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाली व्यवस्थाओं पर होने वाला व्यय किया जा सके। इसके साथ ही यह भी बताया कि मंदिर की 13 दान पेटियां भर गईं है जिन्हें खुलवाकर उस राशि को बैंक खाते में जमा किया जा सके। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश ने एक समिति गठित कर दी है जो 14 फरवरी से दान पेटियों के दान की गणना करेगी। इसी के साथ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पास स्थित एक्सिस बैंक में एक अलग से खाता खुलवाकर इस पैसे को उसमें जमा किया जाएगा।
दान पेटियों के लिए समिति गठित:-
इस कार्य के लिए तहसीलदार लश्कर शुभ्रता त्रिपाठी, ट्रेजरी ऑफीसर अरविन्द शर्मा, अभिभाशक विजय शर्मा, उपायुक्त नगर निगम अतिवल सिंह यादव, थाना प्रभारी इंदरगंज, एएसआई थाना कम्पू हरदा नायक, राजस्व निरीक्षक महेन्द्र यादव-महेश ओझा-दिनेश श्रीवास्तव-योगेन्द्र त्रिपाठी, पटवारी संतोष शर्मा-विनोद यादव-गौरव चौहान-सुनील तोमर-धीरज बाथम-राकेश मिश्रा-महेश यादव-सतेन्द्र राठौर-सुरेन्द्र शेखर-रन्धावा खत्री-अलका कुशवाह-कुलदीप श्रीवास, सहायक वर्ग तीन की हेमलता पाण्डे, भृत्य पीती शर्मा, कोटवार हेमन्त स्वामी, भृत्य तहसील वीरेन्द्र कुशवाह और विनोद जाटव शामिल हैं।