Gwalior: सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं हिंदी भवन का किया अवलोकन

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं हिंदी भवन का किया अवलोकन

ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत ने बुधवार को संघ विचार से प्रेरित प्रकल्प आरोग्यधाम चिकित्सालय का अवलोकन किया। वह रामकृष्ण मिशन आश्रम भी गए और बाद में निर्माणाधीन हिंदी भवन का अवलोकन भी किया। डॉ.भागवत प्रात: 10:09 बजे आरोग्यधाम चिकित्सालय पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने यहां भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रथम मंजिल पर चिकित्सक रूम, ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू, कैथलैब, नेत्र विभाग आदि का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कैथलैब की कीमत भी जानी। सरसंघचालक ने तराणेकर सेवा न्यास और आरोग्यधाम संचालन समिति के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और मरीजों का उपचार सेवा भाव के साथ करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत के प्रांत प्रचारक विमल गुप्ता, डॉ.भागवत के सहयोगी कैलाश लववंशी, ग्वालियर विभाग कार्यवाह विजय दीक्षित, तराणेकर स्मृति सेवा न्यास के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, सचिव सुरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, आरोग्यधाम संचालन समिति के अध्यक्ष मनोज सिंघल, सचिव अनूप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय सिंघल, न्यासी विष्णु जैन, नितिन नीखरा, मधुकर खण्डालकर, मधुसूदन भदौरिया उपस्थित रहे।

आगंतुक पुस्तिका पर लिखे मनोगत

सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी के मनोगत जो उन्होंने आगंतुक पुस्तिका पर लिखे हैं।

सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी के मनोगत जो उन्होंने आगंतुक पुस्तिका पर लिखे हैं।

सरसंघचालक डॉ.भागवत ने आरोग्यधाम की आगंतुक पुस्तिका (विजिटर्स बुक) पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा कि सेवा मनुष्यता की सहज अभिव्यक्ति है। रुग्ण व्यक्ति को औषधियां तथा उपचार के साथ सेवा अपनेपन की सर्वाधिक आवश्यकता होती है। आरोग्यधाम का कार्य यह तत्व ध्यान में रखकर चलते हुए देखकर प्रसन्नता हुुई। ऐसा ही चले, बढ़े। उन्होंने आरोग्यधाम के सभी लोगों को शुभकामनाएं भी दीं।

हिंदी भवन का किया अवलोकन

सरसंघचालक डॉ.भागवत ने सिटी सेंटर स्थित टेनिस कोर्ट के पास मध्य भारतीय हिंदी साहित्य सभा ग्वालियर का निर्माणाधीन हिंदी भवन का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सभा अध्यक्ष डॉ.कुमार संजीव से हिंदी भवन की प्रगति के बारे में बातचीत की। इस अवसर पर सभा उपाध्यक्ष दिनेश पाठक, मंत्री धीरज शर्मा, सह मंत्री उपेंद्र कस्तूरे, आर्किटेक्चर तरुण मित्तल, भवन डिजाइनर जाई शेजवलकर आदि उपस्थित रहीं।

रामकृष्ण आश्रम जाकर स्वामी सुप्रदीप्तानंद से की मुलाकात

सरसंघचालक डॉ.भागवत ने थाटीपुर स्थित रामकृष्ण आश्रम जाकर रामकृष्ण मिशन ग्वालियर के सचिव स्वामी सुप्रदीप्तानंद से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समसामयिक विषयों पर चर्चा की और आश्रम की गतिविधियों के बारे में जाना।

Tags

Next Story