ग्वालियर में NSD की तरह काम कर रहा है संगीत विश्वविद्यालय का नाटक एवं रंगमंच संकाय : अभिनेता यशपाल शर्मा

ग्वालियर में NSD की तरह काम कर रहा है संगीत विश्वविद्यालय का नाटक एवं रंगमंच संकाय : अभिनेता यशपाल शर्मा
X
राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के नाटक एवं रंगमंच संकाय में प्रख्यात फिल्म अभिनेता निर्माता निर्देशक यशपाल शर्मा ने विभाग का भ्रमण किया और छात्र-छात्राओं से संवाद किया

ग्वालियर। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के नाटक एवं रंगमंच संकाय में प्रख्यात फिल्म अभिनेता, निर्माता, निर्देशक यशपाल शर्मा ने विभाग का भ्रमण किया और छात्र-छात्राओं से संवाद किया। इस अवसर पर नाटक एवं रंगमंच संकाय के विभागअध्यक्ष डॉ हिमांशु द्विवेदी ने शाल, बुके एवं विभाग की प्रथम पत्रिका "रंगसृष्टि" (नाट्य एवं रंगमंच संकाय की वार्षिक बुलेटिन) प्रदान कर अभिनेता यशपाल शर्मा को सम्मानित किया।

यशपाल शर्मा ने कहा की नाटक एवं रंगमंच संकाय अपने अल्प संसाधनों में बहुत उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। डॉ.हिमांशु द्विवेदी के प्रयासों से यह विभाग दिल्ली राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) की तरह कार्य कर रहा है जो पूरे ग्वालियर चंबल संभाग एवं मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है, अलग-अलग राज्यों से प्रवेश लेने विद्यार्थी इस विभाग में आ रहे हैं यह संपूर्ण विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। विद्यार्थियों ने यशपाल शर्मा के साथ संवाद किया और रंगमंच अभिनय एवं सिनेमा की बारीकियां को समझाया। अंत में डॉ हिमांशु द्विवेदी ने विभाग में किए जा रहे कार्य और विभाग का भ्रमण अभिनेता यशपाल शर्मा को करवाया। जिसमें उन्होंने विभाग के द्वारा किए जा रहे प्रयास छात्र-छात्राओं के लगातार युवा उत्सव में ओवरआल चैंपियन, मंच निर्माण, मुखोटे निर्माण, रिसर्च मेथाडोलॉजी, थ्योरी क्लासेस आदि कार्यों की बहुत सराहना की।

इस अवसर पर संगीत विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ पारुल दीक्षित उपस्थित रही, विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.(पं.) साहित्य कुमार नाहर, कुलसचिव प्रो.राकेश कुशवाहा ने सभी छात्र-छात्राओं को रंग संवाद कार्यक्रम के लिए बधाइयां दी।

Tags

Next Story