चेम्बर में डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी के चुनाव कल
X
By - स्वदेश डेस्क |6 Nov 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स में डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी के चुनाव सात नवंबर शनिवार को होने जा रहे हैं। यह चुनाव चेम्बर की कार्यकारिणी में शाम को 4.30 बजे संपन्न होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआरयूसीसी के चुनाव में अभिनंदन जैन, सुनील गर्ग (बबलू), रवि प्रताप अग्रवाल, मनोज सरावगी एवं गौरव जैन चुनावी मैदान में हैं। वहीं एसआरयूसीसी के चुनाव में दीपक श्रीचंद जैसवानी, मुकुंद माहेश्वरी, मुकेश सांघी, रवि प्रताप अग्रवाल, मनोज सरावगी भी मैदान में है। जानकारी के अनुसार अगर डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी में उम्मीदवार अपने नाम वापस नहीं लेते हैं तो इन चुनाव में मतदान होगा। मतदान कार्यकारिणी के सदस्य करेंगे।
Next Story