सुधार कार्य के चलते कुछ क्षेत्रों में 24 और 25 अगस्त को नहीं आएगा घरों में पानी
ग्वालियर। आमखो पम्पिंग मैन लाइन में आमखो बस स्टेण्ड पर लगें ६०० एम.एम.डाय स्लूस बाल्व में अत्यधिक लीकेज होने एवं स्लूस वाल्व सुधार योग्य नही होने के कारण वाल्व को बदलने का कार्य किया जाना है, जिसके कारण 24 अगस्त गुरूवार को पम्पिंग मैन लाइन को मोतीझील जलसोधन संयंत्र से प्रातः 9.00 बजे बंद किया जायेगा। जिसके कारण 24 अगस्त को होने वाली सीधे सप्लाई एवं टंकिया नहीं भरे जाने से 25 अगस्त को टंकियो से होने वाली सप्लाई निम्न क्षेत्रों में वाधित रहेगी।
इन जगहों पर नहीं आएगा पानी-
कार्यपालन यंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अगस्त गुरूवार को आमखो पहाडिया एवं मुडिया पहाड की टंकी से जलप्रदाय बाधित होगा वहीं 25 अगस्त शुक्रवार को लक्ष्मण तलैया, लक्ष्मीबाई कलोनी, जयेन्द्र गंज, पंचवटी वस्त्र नगर, चेतक पुरी, माधव नगर, गड्डे वाला मुहल्ला एवं आमखो टंकी नहीं भरी जाएंगी।
25 अगस्त शुक्रवार को लक्ष्मण तलैया, खल्लासी पुरा, भारत टाकीज रोड, छप्पर वाला पुल, मरी माता महल गॉव, रवि नगर, न्यूचन्द्र नगर, खेडापति कालोनी, लक्ष्मीबाई कलोनी, लक्ष्मणपुरा, कुशवाह मोहल्ला, फूलबाग, जयेन्द्र गंज, खटीक मोहल्ला, दाल बजार, लोहिया बजार, ओल्ड हाईकोर्ट, ललितपुर कालोनी, नयाबजार, जाटव मोहल्ला, शिवाजी नगर, न्यूविजय नगर, आमखो, आमखो पहाडीया, नाका चन्द्रवदनी, झाँसी रोड, पारस विहार, नहर वाली माता रोड, गुडीगुडा का नाका, एम.एल.बी, कम्पू ईदगाह, जवाहर कालोनी, चना कोठार, अचलेश्वर रोड, सिंन्ध विहार, निर्धन नगर, शिन्दे की छावनी मेन रोड, हेलीपेड कालोनी, चेतकपुरी, विजय नगर, विजय नगर एक्सटेशन, विवेक विहार, माधव नगर, बसंत विहार इत्यादि क्षेत्रों में जलप्रदाय वाधित रहेगा।