ग्वालियर में नए एयर टर्मिनल पर आज दिल्ली से पहली फ्लाइट करेगी लैंड
X
By - स्वदेश डेस्क |2 April 2024 6:00 AM IST
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के नये एयर टर्मिनल पर दो अप्रैल मंगलवार को दोपहर तीन बजे पहली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली से लैंड करेगी। इस फ्लाइट के आते ही यहां से होने वाली फ्लाइटों का संचालन शुरू हो जाएगा। पिछले दो साल से नये एयर टर्मिनल से फ्लाइट का इंतजार हो रहा है। इसके लिए एयर टर्मिनल का शुभारंभ 10 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया था। इसके बाद से ही यहां से फ्लाइट उडऩे का इंतजार किया जा रहा था। इसके संचालन के लिए पहले 28 मार्च निश्चित की गई। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से अब इसे आगे बढ़ाते हुए 2 अप्रेल किया गया है। यहां से तीन अप्रेल से सभी फ्लाइट का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।
Next Story