ग्वालियर में घर-घर जाकर बुजुर्गों व दिव्यांगों को उपलब्ध कराए जा रहे 12 डी फॉर्म

ग्वालियर में घर-घर जाकर बुजुर्गों व दिव्यांगों को उपलब्ध कराए जा रहे 12 डी फॉर्म
X
घर पर ही वोट डालने की सहमति देने वाले पात्र बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों और लोकसभा का चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को भी दी जाएगी।

ग्वालियर। जिले में बीएलओ घर-घर जाकर 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को फॉर्म-12डी प्रदान कर पावती ले रहे हैं। साथ ही जो बुजुर्ग व दिव्यांग अपने घर पर ही वोट डालना चाहते हैं उनकी सहमति भी ले रहे हैं। जिले में आगामी 18 अप्रैल तक चिन्हित बुजुर्गों को फॉर्म-12डी का वितरण कर भरे हुए व हस्ताक्षरित फॉर्म संकलित करने का काम किया जाएगा। डाक मत पत्र प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 7 हजार 249 मतदाता हैं। इसी तरह जिले में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की संख्या 12004 है।

श्री चौहान ने बताया कि घर पर ही वोट डालने की सहमति देने वाले पात्र बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों और लोकसभा का चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को भी दी जाएगी। साथ ही पात्र मतदाताओं को घर पर वोट डलवाने के लिए निर्धारित तिथि की सूचना भी दी जाएगी। यदि मतदान दल के पहुंचने पर चिन्हित बुजुर्ग या दिव्यांग मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो मतदान दल दूसरी बार भी ऐसे मतदाता के घर वोट डलवाने पहुंचेगा। मतदान दल द्वारा पूरी गोपनीयता के साथ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी।

इस विधानसभा में इतने मतदाता

विधानसभा बुजुर्ग दिव्यांग

- ग्वालियर ग्रामीण 1173 2022

- ग्वालियर 1120 1666

- ग्वालियर पूर्व 1276 1521

- ग्वालियर दक्षिण 1291 1873

- भितरवार 1258 1974

- डबरा 1131 2948

बैजाताल के तैरते रंगमंच पर शनिवार की शाम सजेगी सांस्कृतिक संध्या

ऐतिहासिक मोतीमहल परिसर में स्थित बैजाताल के तैरते रंगमंच पर शनिवार 30 मार्च को सायंकाल एक शाम मतदाता के नाम का आयोजन होगा। सायंकाल 6 बजे से यह सांस्कृतिक संध्या सजेगी और इसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शहर के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। कार्यक्रमों में सामूहिक नृत्य, नाटक व गायन शामिल हैं। वहीं सांस्कृतिक संध्या से पहले अपरान्ह 4 बजे से मेरा मत मेरा अधिकार विषय सहित मतदाता जागरूकता पर ओपन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।

मतदान दलों को सिखाईं ईवीएम से मतदान कराने की बारीकियां

मतदान दलों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में आयोजित हो रहे इस प्रशिक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को करीबन 2200 अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम से मतदान कराने सहित मतदान संबंधी सम्पूर्ण बारीकियां विस्तारपूर्वक बताई गईं । प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर एस बी ओझा ने बताया कि प्रथम चरण के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 व 3 सहित सम्पूर्ण मतदान दल को प्रशिक्षित किया जा रहा है । इस प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को खास तौर पर ई.व्ही.एम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) अर्थात बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट के बारे में तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण विस्तार से दिया जा रहा है। साथ ही वीवीपैट के काम करने की प्रक्रिया भी समझाई जा रही है।

Tags

Next Story