चुनाव आयोग ने इमरती देवी को दिया नोटिस

चुनाव आयोग ने इमरती देवी को दिया नोटिस
X

ग्वालियर।प्रदेश सरकार में मंत्री एवं डबरा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है। उन्हें ये नोटिस आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और राजनीतिक प्रतिद्वंदी के परिवार की महिलाओं के लिए की गई अपमान जनक टिप्पणी के लिए किया गया है। चुनाव आयोग ने 48 घंटे में नोटिस का जवाब मांगा है। निश्चित समयावधि में जवाब पेश नहीं करने पर चुनाव आयोग मंत्री के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा।

दरअसल,एक चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम कहकर संबोधित किया था। इस मामले में चुनाव आयोग ने कमलनाथ को भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। इसके बाद इमरती देवी ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा था कि कमलनाथ मुख्यमंत्री का पद जाने के बाद वह ''पागल हो गए हैं।'' उन्होंने यह भी कहा था कि ''उसकी मां और बहन बंगाल की आइटम होंगी तो हमें ये पता थोड़े है।''

कांग्रेस ने इमरतीदेवी के इस बयान के वायरल होने के बाद चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए चुनाव आयोग ने इमरती को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब पेश करने के लिये कहा है।

Tags

Next Story