मतदान केन्द्रों पर होगी चुनावी पाठशाला, मतदाताओं के नाम पढ़ कर सुनाएंगे बीएलओ
ग्वालियर, न.सं.। जिले के तमाम मतदान केंद्रों पर पांच जनवरी को चुनावी पाठशाला का आयोजन होगा। इस मौके पर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस अवसर पर बीएलओ मतदाता सूची का वाचन करेंगे। इस संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
दरअसल भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश भर में एक साथ 9 नवंबर से 8 दिसंबर 2022 तक मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने और परिवर्तन के लिए आवेदन लिए गए थे। पिछले 26 दिसम्बर 2022 को प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण किया गया। इसी के तहत अब 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला कर मतदाता सूची का वाचन करेंगे। जोड़े गए नए नाम, संशोधित नाम और हटाए गए मतदाताओं के नामों की जानकारी देंगे।
प्रकाशन को लेकर नहीं कोई प्रचार प्रसार
मतदान सूची के प्रकाशन को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए थे कि प्रचार-प्रसार के कीमाध्यम से प्रकाशन की सूचना विधानसभा क्षेत्रों, तहसीलों, गांवों, वार्ड, मोहल्लों में की जाए। लेकिन प्रशासन द्वारा किसी भी तरह का प्रचार प्रसार नहीं किया गया।
नए मतदाताओं के नाम जोडऩे का कार्य निरंतर जारी रहे
इधर सम्भागायुक्त दीपक सिंह ने बुधवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य समाप्त होने के बाद भी नए मतदाताओं के नाम जोडऩे का कार्य निरंतर जारी रहे।
जुड़े 58,998 मतदाता, 25,962 हुए निरस्त
9 नवंबर से 8 दिसंबर 2022 तक मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत जिले में कुल 58 हजार 998 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए। इसके अलावा 25 हजार 962 मतदाताओं के नाम निरस्त किए गए। इसके साथ ही कुल 18 हजार 104 मतदाताओं के नाम में संशोधन भी किया गया।