ग्वालियर-चंबल अंचल की चार लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में होगा चुनाव, जानिए मतदान की तारीख
ग्वालियर। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है। देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होगी , 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होंगे। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तीसरे चरण में मतदान होगा, यहां सात मई को वोटिंग होगी।
चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, मप्र में चार चरणों में मतदान होगा पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीट, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीट, तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीट और चौथे चरण में 13 मई को 8 सीटों पर वोटिंग होगी। ग्वालियर-चंबल अंचल की ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा।
12 अप्रैल को जारी होगा नोटिफिकेशन
इसके लिए 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा।उम्मीदवार 12 से 19 अप्रैल के बीच नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। वहीँ, 22 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। सात मई को मतदान होगा। चार जून के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवार -
भारतीय जनता पार्टी ने ग्वालियर-चंबल अंचल की सभी चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, भिंड से संध्या राय और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया है। वहीँ कांग्रेस ने अब तक अंचल की एकमात्र भिंड सीट पर उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस ने यहां से फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है।