शहर की 64 अवैध कॉलोनियों में होगा विद्युतीकरण

शहर की 64 अवैध कॉलोनियों में होगा विद्युतीकरण
X
ऊर्जा मंत्री तोमर की पहल पर मिली मंजूरी

ग्वालियर, न.सं.। शहर की 64 अवैध कॉलोनियों में निवासरत लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इन कॉलोनियों का जल्द ही पूर्ण विद्युतीकरण होगा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विशेष प्रयासों की बदौलत इन कॉलोनियों के विद्युतीकरण को मंजूरी मिली है। जिन अवैध कॉलोनियों का विद्युतीकरण होने जा रहा हैए उनमें विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर की 21 और विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व की 43 अवैध कॉलोनी शामिल हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा है कि इन कॉलोनियों का विद्युतीकरण कार्य जल्द ही शुरू होगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर के अंतर्गत जिन अवैध कॉलोनियों के विद्युतीकरण को मंजूरी मिली है उनमें राधा कॉलोनी तानसेन, कोरी समाज कार्यालय आरा मिल के पीछे कॉलोनी, सिद्धि विहार कॉलोनी, चौडे का हनुमानए लधेड़ी बिजली घर के पीछे, वैश्य मैरिज गार्डन न्यू साकेत नगर के समीप गोकुल विलास पीताम्बरा कॉलोनी, न्यू जलालपुर रोड़ मंदिर, ट्रिपल आईटीएम के पीछे आदिवासी बस्ती, आलू गोदाम पीएचई के समीप,ए गोकुल धाम जलालपुर रोड़, न्यू संजय नगर रेलवे लाइन, पीएमएवाय के समीप, वर्षा विहार, गौतम विहारए गंगा विहार,सती विहार, राधा विहार, सागरताल अखाड़ा के पीछे एवं गालव विहार के पीछे स्थित ओमपुरी शामिल हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के अंतर्गत भैरो कॉलोनी, अल्फा कॉलोनी, अतुल नगरए बैंक वाली गली, मोहनपुर टीपीटी कॉलोनी, डी ब्लॉक हुरावली, सुरक्षा विहार, बालाजीपुरम, न्यू पवनसुत कॉलोनी, वैष्णो धाम, सांईं नगर फेज.1 व 2 बालाजीपुरम मुरार, तारामाई सिद्धेश्वर नगर, शीतलापुरम कॉलोनी, परसादीपुरा, हरदेव सिंह की टाल, जड़ेरूआ बंधा रोड, न्यू कृष्णानगर, न्यू बैंक कॉलोनी, नया संतर, सरस्वतीपुरम गौशाला, शीतला कॉलोनी, अन्नपूर्णा एन्क्लेव, श्रीराम कॉलोनी जाटव मोहल्ला, श्रीराम कॉलोनी पानी की टंकी के पास, कृष्णानगर बंधाए सीताराम कॉलोनी बंधा, गुरूकृपा नगर भिंड रोड़, डीडीनगर के पीछे जनकपुरी, आदित्यपुरम डीडीनगरए न्यू आदर्श नगर डीडीनगर, आईएटीएस स्कूल आस्था नगर, होली चाइल्ड स्कूल के पीछे डीडीनगरए, कैलादेवी ए-सेक्टर डीडीनगर, वसुंधरा कॉलोनी, सांईं सिटी, महावीरपुरम, वैष्णो धाम, महाराजा एन्क्लेव, हिल्स न्यू कॉलोनी, सांईं धाम कॉलोनी, करिश्मा कॉलोनी, गोकुल विहार एवं पटेलनगर ग्रीनवुड शामिल हैं।

Tags

Next Story