एलिवेटेड मार्ग के लिए 10 लाख की DPR बनेगी, मिट्टी परीक्षण के लिए 4 बोर हुए, सिंधिया ले रहे पल-पल की जानकारी
Demo Pic
ग्वालियर/वेब डेस्क। शहर के बीच में से होकर निकलने वाली स्वर्णरेखा नदी में कभी स्वच्छ जल बहता था, लेकिन अब इस स्वर्णरेखा के ऊपर एक अत्याधुनिक एलिवेटेड मार्ग बनाने की तैयारी हो रही है। सर्वे (डीपीआर) के लिए दस लाख का टंडर जारी कर दिया गया है। एक माह के भीतर इस मार्ग के लिए मुख्य टेंडर जारी हो जाएगा। जिस पर लगभग 348.50 करोड़ रुपए की राशि खर्च होना है।
परियोजना को लेकर जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग ग्वालियर जरिए प्रस्तुतिकरण कराया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा उप-चुनाव के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 अगस्त को ग्वालियर में एलिवेटेड मार्ग बनाए जाने की घोषणा की थी। इस पर अमल शुरू हो गया है। सेतु निर्माण विभाग द्वारा मिट्टी परीक्षण के लिए 17 बोर कराए जाने हैं। जिसमें से चार बोर कराए जा चुके हैं।
7.3 किमी लंबा होगा मार्ग
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई समाधि से शुरू होकर यह मार्ग ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के पास बनेगा। इस मार्ग से प्रेम नगर, गांधी नगर, सेवा नगर, तानसेन नगर, हजीरा, किलागेट, सागरताल जुड़ जाएंगे। एलिवेटेड मार्ग की लंबाई 7.3 किमी, चौड़ाई 16 मीटर और ऊंचाई 10 मीटर रहेगी।
ये रहेंगी कठिनाइयां
इस महत्वपूर्ण मार्ग के बनने के दौरान महानगरीय स्वरूप में परिवर्तन होंगे। लेकिन इस दौरान विद्युत पोल, पानी एवं सीवर लाइन, टेलीफोन लाइन विस्थापित किए जाएंगे। कुछ निजी परिसंपत्तियों का अधिग्रहण एवं अनाधिकृत अतिक्रमण को हटाया जाएगा। निर्माण के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ेंगे।
हुनमान बांध पर पहुंचेगा दूसरा चरण
लगभग 350 करोड़ की लागत से पहले चरण में लक्ष्मीबाई समाधि से ट्रिपल आईटीएम कॉलेज तक एलिवेटेड मार्ग बनने के बाद दूसरा चरण हनुमान बांध तक पहुंचेगा। जिससे शहर का बुनियादी दृश्य ही बदल जाएगा।
सिंधिया ले रहे पल-पल की जानकारी
एलिवेटेड मार्ग को लेकर राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जिले के अधिकारियों से पल-पल की जानकारी ली जा रही है। उनकी इच्छा है कि यह एलिवेटेड मार्ग जल्द से जल्द बनकर तैयार हो।
इनका कहना है
शहर में एलिवेटेड मार्ग महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि से ट्रिपल आईटीएम तक बनाए जाने के लिए डीपीआर तैयार कराई जा रही है। जिस पर 10 लाख रुपए का टेंडर जारी कर दिया गया है। मिट्टी परीक्षण के लिए सेतु संभाग विभाग द्वारा चार बोर करा लिए गए हंै। इस मार्ग का काम तीव्र गति से कराया जाएगा।
कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधीश, ग्वालियर