गोले का मंदिर चौराहे से एयरपोर्ट तक सर्विस रोड के लिए सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण
ग्वालियर। गोले का मंदिर चौराहे से पिंटो पार्क होते हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट तक सडक़ के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाई जानी है। ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने उक्त काम अपने हाथ में लिया है। लेकिन फिलहाल स्मार्ट सिटी की ओर से कोई भी कार्य शुुरु नहीं किया गया है। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन और नगर निगम की टीम ने कुछ माह पूर्व यहां का सर्वे भी किया था। इसमें कुछ जगह निजी भूमि भी आ रही है। इसके साथ ही जहां-जहां अतिक्रमण हैं। ऐसे करीब एक सैकड़ा लोगों को नोटिस दिए गए थे, जिन लोगों को नोटिस दिए गए थे वह जमीन शासकीय है और वहां के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। नोटिस मिलने के बाद से वहां रहने वाले लोगों में काफी दहशत है। लोगों का कहना है इस मार्ग का चौड़ीकरण नहीं होना चाहिए।
यहां बता दे कि स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जाने वाली सर्विस रोड 5.5 मीटर की होगी। 1.5 मीटर का फुटपाथ और 0.5 मीटर इलेक्ट्रिक पोल के लिए जगह उपयोग की जाएगी। वहीं पिंटो पार्क चौराहे से डीडी नगर गेट तक दुकानों के आगे खुदाई भी की जाएगी। इस कारण दुकानदार और ग्राहक दोनों ही परेशान हो रहे हैं।
क्षेत्रीय लोग हएु लामबंद, महापौर से मिले
एयरपोर्ट तिराहे से गोले का मंदिर चौराहे तक की सडक़ का चौड़ीकरण होने की सूचना के बाद क्षेत्रीय लोग लामबंद हो गए हैं। स्थानीय रहवासियों ने बैठक कर इस प्रस्तावित काम का विरोध करने की रणनीति बनाई। लोगों का कहना है कि कुछ वर्ष पहले भी सडक़ चौड़ीकरण के लिए संपत्तियों की तोडफ़ोड़ की गई थी और अब एक बार फिर संपत्तियों की तोडफ़ोड़ की तैयारी की जा रही है। जो कि गलत है, ऐसे तो यहां सडक़ किनारे की प्रॉपर्टी लोगों के पास बचेगी ही नहीं। वहीं इस मामले को लेकर बीते दिनों गोले का मंदिर, रणधीर कॉलोनी, गोवर्धन कॉलोनी, पुरुषोत्तम नगर, पिंटो पार्क में रहने लोगों ने महापौर शोभा सिकरवार से मुलाकात की। इस दौरान माहपौर ने आश्वासन दिया कि मकानों को वह टूटने नहीं देंगे। इसके लिए वह मुख्यमंत्री से भी मिलेंगी। इस दौरान संजय शर्मा, रामकुमार राठौर, बृज मोहन, रवि खान, अजय, विवेक आदि मौजूद थे।