गौरक्षा एवं भारतीय संस्कृति की रक्षा और सुरक्षा को लेकर चिंतन
ग्वालियर, न.सं.। राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद एवं थिंक एण्ड सपोर्ट के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय 51 कुंडीय महामृत्युंजय महायज्ञ के अंतिम दिन शुक्रवार को यज्ञाचार्य प्रदीप पाराशर के मार्गदर्शन में भारत माता की झांकी एवं आरती का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक दिनेश कुशवाह एवं अनिल कांत ने बताया कि इस अवसर पर संत सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी राजराजेश्वर गिरी महाराज, प्रदेश अध्यक्ष भगवंत गिरी गोस्वामी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेशपुरी एवं सभी संत समाज की उपस्थिति में देशभर से आए संतों का संत समागम आयोजित किता गया। इसमें मुख्यरूप से गौरक्षा एवं भारतीय संस्कृति की रक्षा को लेकर चिंतन किया गया। बैठक में संत सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर अनिलकांत, साधना शर्मा, विनीता जैन, सुनीता सोनी, हर्ष बंसल, सुकन्या शर्मा, नेहा चतुर्वेदी, राजा बाथम, आकांक्षा सोनी, नेहा रजक, शैली चौरसिया, प्राची गोयल, प्रदीप भगेल, अंकुर चौरसिया एवं बंटी चौरसिया आदि उपस्थित थे।