विधानसभा में पेपर लीक मामला गूंजने और केन्द्राध्यक्षों के निलंबित होने के बाद जागा प्रशासन, कड़ी निगरानी में पहुंचाए प्रश्न-पत्र

विधानसभा में पेपर लीक मामला गूंजने और केन्द्राध्यक्षों के निलंबित होने के बाद जागा प्रशासन, कड़ी निगरानी में पहुंचाए प्रश्न-पत्र
X
10वीं में अंग्रेजी विषय का हुआ प्रश्न-पत्र

ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा में गुरुवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक होने और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में सहायक कें्रदाध्यक्ष और केंद्राध्यक्ष के निलंबित होने के शुक्रवार को जिला प्रशासन की नींद खुली और कड़ी निगरानी एवं गोपनीयता के साथ परीक्षा केन्द्रों तक प्रश्न-पत्र पहुंचाए गए। इस दौरान ग्वालियर जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह पुलिस थानों और परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे। शुक्रवार के दिन 92 केन्द्रों पर 10वीं अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई जिसमें 26257 बच्चों ने परीक्षा दी और 964 अनुपस्थित रहे।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक मार्च से कराई जा रही हैं। जब से लेकर आज तक सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्रों के लीक होने की अफवाह फैलाकर बच्चों और अभिभावकों को भ्रमित किया जा रहा है। कुछ लोगों द्वारा फोटो कांपी और व्हाट्सअप पर 100 व 200 रुपए में पेपर बेचा जा रहा है। विधानसभा में पेपर लीक का मामला गूंजने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग हरकत में आया और केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष द्वारा गोपनीयता में लापरवाही बरतने पर 9 को निलंबित कर दिया। इसके बाद शुक्रवार को प्रशासन हरकत में आया पुलिस थाना व परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षा को संपन्न कराया।

जिलाधीश ने पहुंचवाए प्रश्न-पत्र:-

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जा रही 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का जायजा लेने के लिए जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह शुक्रवार को सुबह से ही भ्रमण पर निकले। उन्होंने पुलिस थाना इंदरगंज व कंपू में अपनी मौजूदगी में विधिवत रूप से प्रश्न-पत्र के बॉक्स निकलवाकर पूरी गोपनीयता और कड़ी निगरानी के साथ संबंधित परीक्षा केन्द्रों तक भिजवाए। जिलाधीश ने टकसाल स्कूल एवं कन्या विद्यालय थाटीपुर में बने परीक्षा केन्द्र सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने मुरार व गोले का मंदिर पुलिस थाना पहुंचकर परीक्षा के प्रश्नपत्र निकालने की प्रक्रिया सम्पन्न कराई। इसके बाद उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। इसी तरह एडीएम एचबी शर्मा पुलिस थाना झांसी रोड सहित अन्य पुलिस थानों पर पहुंचे। जिले के सभी एसडीएम व अन्य राजस्व अधिकारी थानों व परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे। जिले में बनाए गए सभी 92 परीक्षा केन्द्रों तक कड़ी निगरानी एवं पूरी गोपनीयता के साथ प्रश्नपत्र पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। जिलाधीश के निर्देश पर पुलिस थाने से प्रश्नपत्र निकालने से लेकर और परीक्षा केन्द्र पर प्रश्नपत्र खुलने तक पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार और डीपीसी रविन्द्र सिंह राजपूत भी पुलिस थाना और परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे।

इनका कहना है:-

‘हम चाहते हैं कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं बेहतर ढंग से संपन्न हों। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। परीक्षा में पास होने के लिए कोई शोर्टकट नहीं अपनाएं। मेहनत करके पढ़ाई करें और अच्छे अंकों से पास हों। परीक्षा की गोपनियता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ’

क्षय कुमार सिंह

जिलाधीश

‘परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के विषय को लेकर निलंबन की कार्यवाही हुई है। पुलिस थाने से पेपर निकलने से लेकर परीक्षा हॉल में पहुंचने और वितरण होने तक जिलाप्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लोगों को नियुक्त किया गया है। बच्चे पेपर लीक जैसी अफवाह पर ध्यान कतई नहीं दे और मन लगाकर पढ़ाई करेंं।’

अजय कटियार

जिला शिक्षा अधिकारी

Tags

Next Story