कोरोना बचाव पर हुई निबन्ध प्रतियोगिता

X
By - स्वदेश डेस्क |21 Sept 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था द्वारा ऑनलाइन कोरोना बचाव पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे 50 से अधिक बेटियो ने भाग लिया। संस्था अध्यक्ष डॉ. वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन ग्रुप के माध्यम से कहा कि आज देश अनदेखी बीमारी की चपेट में है और हम सभी को मास्क लगा कर रहना है और अपने परिवार की भी सुरक्षा भी करना है । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम नीरजा लोनकर, द्वितीय भूमि पाल, तृतीय पीहू पाल, चतुर्थ प्रिया सिंघल और पंचम स्थान पर कल्पना अग्रवाल रहीं। प्रतियोगिता में जजमेन्ट ज्योति दुबे और लवली द्वारा किया गया।
Next Story