मेला समापन के नौ दिन गुजरने के बाद भी यहां जमकर हो रही है खरीदारी

मेला समापन के नौ दिन गुजरने के बाद भी यहां जमकर हो रही है खरीदारी
X

ग्वालियर,। ग्वालियर व्यापार मेला का समापन 29 फरवरी को हो चुका है। दो मार्च को मेले की लाइट भी काट दी गई। मेला समापन के नौ दिन गुजरने जाने के बाद भी यहां जमकर कारोबार हो रहा है। मेला जस की तस लगा हुआ है। सस्ते के चक्कर में यहां खरीददार भी काफी पहुंच रहे हैं और दुकानदारों का सामान भी खूब बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि 66 दिन चला मेला 1810 करोड़ रुपए का कारोबार करके समाप्त हो चुका है। अब यहां फुटपाथी मेला चल रहा है। पुलिस बल द्वारा यहां के व्यापारियों को बार-बार यहां से हटने की समझाइश दी जा चुकी है लेकिन व्यापारी यहां डटे हुए हैं। मेला अंदर से पहले की तरह जस का तस लगा हुआ है। कुछ व्यापारी दुकान खाली करके चले गए हैं तो उनकी जगह दूसरे व्यापारियों ने आकर अपना सामान रख लिया है। खान पान सेक्टर भी खूब चल रहे हैं।

मेला प्राधिकरण ने बंद किया मुख्य द्वार:-

मेला प्राधिकरण द्वारा मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है। इसके बावजूद भी सैलानी पीछे के द्वारों से यहां खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह मेला पूरे मार्च तक चलने वाला है।

इनका कहना है:-

‘मेला खाली करवाने के लिए हमने पुलिस प्रशासन को भी पत्र लिखा है। इसमें आगे त्वरित कार्यवाही होगी।’

निरंजन श्रीवास्तव

मेला सचिव

Tags

Next Story