पजल पार्किंग निशुल्क होने के बाद भी पैसे लेकर काट रहे हैं पर्चियां
ग्वालियर,न.सं.। महानगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पिछले दिनों यातायात समिति की बैठक में नया बाजार एवं जयेन्द्रगंज में यातायात को व्यवस्थित करने की दृष्टि से जयेन्द्रगंज स्थित गिर्राज मंदिर पजल पार्किंग एवं नया बाजार स्थित मल्टी लेवल पार्किंग को 15 फरवरी तक एक माह के लिए नि:शुल्क पार्किग के रुप में संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया था । इसके बाद इन स्थानों पर लोग अपने वाहन खड़े करने के लिए आने लगे । लेकिन उसके बाद भी अवैध रूप से इन पजल पार्किंग में वाहन खड़े करने के लिए आने वाले लोगों से पर्चियां काटकर पैसे की वसूली की जा रही है इसके बाद भी नगर निगम और जिला प्रशासन मौन नजर आ रहा है। उधर नगर निगम के अधिकारी दावा कर रहे है कि पार्किंग में किसी से भी कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। गुरुवार को नगर निगम की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी।
जिसमें उपायुक्त राजस्व सुनील चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में जयेन्द्रगंज एवं नया बाजार क्षेत्र में यातायात सुगम बनाने की दृष्टि से विगत 13 जनवरी को संभागीय आयुक्त दीपक सिंह, तत्कालीन जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह निगमायुक्त एवं आयुक्त, नगर निगम द्वारा यातायात समिति की आहुत बैठक में नया बाजार एवं जयेन्द्रगंज में यातायात को व्यवस्थित करने की दृष्टि से जयेन्द्रगंज स्थित गिर्राज मंदिर पजल पार्किंग एवं नया बाजार स्थित मल्टी लेवल पार्किंग को 15 जनवरी से 15 फरवरी तक एक माह के लिए नि:शुल्क पार्किग घोषित करने का निर्णय लिया था। साथ ही उक्त पार्किग क्षेत्र के बाहर लगने वाले अवैध वाहनों से नियमानुसार अर्थदण्ड राशि वसूल की जा रही है। सवाल यह है कि जब पार्किंग नि:शुल्क है तो फिर लोगों से पैसे क्यों लिए जा रहे है।
आखिर पैसे किसके पास जा रहे है
तीन बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश के बाद भी पार्किंग में आने वाले वाहनों से पैसे लिए जा रहे है। साथ ही यह पैसा किसके पास जा रहा है इसकी जानकारी निगम अधिकारियों को नहीं है। उधर नगर निगम दिखावे की अपील कर रहा है कि निशुल्क पार्किंग सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही रखें और किसी भी प्रकार के अर्थदंड से बचें।