अयोध्या पहुंचने हर ट्रेन कई महीनों तक फुल, हवाई किराया 19 हजार पार

अयोध्या पहुंचने हर ट्रेन कई महीनों तक फुल, हवाई किराया 19 हजार पार
X

ग्वालियर,न.सं.। नव्य, भव्य और दिव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न होने के साथ ही प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब अयोध्या को चल पड़ा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ श्रद्धालुओं का बेसब्री से इंतजार भी खत्म हो गया है। देश के दूरदराज से श्रद्धालु अयोध्या और उसके आसपास के शहरों में पहुंच चुके हैं, जो भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन का आनंद ले रहे है । ग्वालियर से साप्ताहिक ट्रेन व झांसी से नियमित रूप से अयोध्या पहुंचने वाली ट्रेनों कन्फर्म टिकट का टोटा है। श्रद्धालुओं ने पहले से इन ट्रेनों में टिकट बुक करा रखे हैं। कुछ दिनों तक इन ट्रेनों में अयोध्या के लिए वेटिंग लिस्ट के टिकट मिल रहे हैं। लिहाजा लंबी दूरी से आने वाले श्रद्धालुओं को स्पेशल ट्रेनों या आस्था ट्रेनों से यहां पहुंचने की उम्मीद है।

झांसी से नियमित टश्ेन साबरमती एक्सप्रेस है। जबकि ग्वालियर से साप्ताहिक ट्रेन सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन है। झांसी से शनिवार को तीन ट्रेने है। इन ट्रेनों से अयोध्या छावनी और अयोध्या धाम स्टेशनों के लिए सैकड़ों यात्री पहुंचते हैं। प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ श्रद्धालुओं के वहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। नियमित और पहले चल रही स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं है। इन ट्रेनों में आने वाले कई दिनों तक के लिए टिकट बुक हैं।

खासकर रेलवे अयोध्या के लिए बुक वाले रेल टिकटों पर नजर रखे हुए है। रेलवे की इसकी निगरानी कर रही है कि नियमित और स्पेशल ट्रेनों में कितनी वेटिंग बढ़ रही है। किन-किन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट के बाद टिकट भी नहीं बुक हो रहा है यानि की नोरूम हो रहा है। ऐसी स्थिति में रेलवे स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बना सके।

हवाई सेवा में तीन से चार गुना बढ़ा किराया

हवाई सेवा रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ मंगलवार को ग्वालियर से अयोध्याय का टिकट 19 हजार के पार पहुंच गया है। फिलहाल ग्वालियर से अयोध्या की वाया दिल्ली उड़ान के लिए अगले तीन दिन किराया ढाई से चार गुना तक हो गया है। 25 जनवरी व 26 जनवरी को ग्वालियर से अयोध्याय का किराया 10 हजार 75 हो गया है।

भविष्य में घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ेगी

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शुभारंभ के साथ ही यहां के लिए दिल्ली, बेंगलुरू और ग्वालियर के अलावा कोलकाता, अहमदाबाद और मुंबई से फ्लाइट सुविधा मिल रही है। पुणे से अयोध्या के लिए फ्लाइट अगले माह 15 फरवरी से आरंभ होने की संभावना है।यह भी दिल्ली से होकर जाएगी। घरेलू उड़ानों की संख्या भविष्य में बढ़ेगी तो कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी यहां शुरू होने की संभावना है।

विमान का ऐसे हो रहा संचालन

कहां से कहा प्रस्थान आगमन किराया

  • बेंगलुरू से ग्वालियर सुबह 5.10 बजे सुबह 7.45 बजे 5200
  • ग्वालियर से बेंगलुरू दोपहर 3.45 बजे शाम 6.10 बजे 5200
  • ग्वालियर से दिल्ली सुबह 8.15 बजे सुबह 9.20 बजे 2498
  • दिल्ली से अयोध्या सुबह 10 बजे सुबह 11.20 बजे 3597
  • अयोध्या से दिल्ली सुबह 11.50 बजे दोपहर 12.55 बजे 3598
  • दिल्ली से ग्वालियर दोपहर 1.35 बजे दोपहर 3.00 बजे 2497

विमान से तीन घंटे में पूरी होगी यात्रा

एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह उड़ान बेंगलुरु से ग्वालियर, ग्वालियर से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या के बीच संचालित हो रही है। ग्वालियर से अयोध्या तक का सफर तीन घंटे पांच मिनट में पूरा हो रहा है। अभी ग्वालियर से अयोध्या के लिए कोई सीधी ट्रेन सुविधा उपलब्ध नहीं है। बस से यह सफर करीब 11 घंटे में तय होता है। इसलिए यहां के लोग आगरा या झांसी से ट्रेन पकड़ते हैं। दोनों ही स्थानों से अयोध्या पहुंचने में करीब 10 से 11 घंटे लगते हैं। ग्वालियर से सूरत-मुजफ्फरपुर सप्ताहिक ट्रेन प्रति शनिवार गुजरती है।

  • सूरत-मुजफ्फरपुर में फरवरी तक वेटिंग
  • -सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में फरवरी तक वेटिंग है। 27 जनवरी, 3 फरवरी, 10 फरवरी, 17 फरवरी व 24 फरवरी तक वेटिंग है।
  • -झांसी से साबरमती एक्सप्रेस 27 जनवरी तक वेटिंग चल रही है।

Tags

Next Story