अटलजी के जन्मदिन पर चित्रमाला से हुए साकार, सांसद शेजवलकर ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ

अटलजी के जन्मदिन पर चित्रमाला से हुए साकार, सांसद शेजवलकर ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ

ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल स्मृति मंच के तत्वावधान में जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार की आर्ट गैलरी में अटल जी के गौरवमई जीवन यात्रा पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।


सांसद श्री विवेक शेजवलकर ने इस चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में अटल जी के बहुआयामी जीवन पर केंद्रित अलौकिक छायाचित्रों का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी में श्रद्धेय अटल युवा रूप में, वक्ता रूप में, संघ स्वयंसेवक रूप में, गंभीर संपादक के रूप में, धीर गंभीर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के रूप में अपने अद्भुत व्यक्तित्व की अमिट छाप नजर आई। इस चित्र प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए ग्वालियर के बच्चे युवा और बुजुर्ग उत्साहित होकर अटल सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय की आर्ट गैलरी में पहुंचे।

Tags

Next Story