ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रैन में मिला विस्फोटक पदार्थ, बम दस्ते ने किये निष्क्रिय
ट्रैन मिले बम को निष्क्रिय करने के लिए ले जाते हुए बम दस्ता
ग्वालियर। एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोटक पदार्थ मिलने की सूचना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आरपीएफ की टीम ने बम के थैले को ले जाकर अलग रखकर बम दस्ते को सूचना दी, बम दस्ते ने मौके पर पहुँच कर बेम को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रैन में आरपीएफ के जवानों के द्वारा शराब की चेकिंग की जा रही थी। बिहार के सिवान स्टेशन पर पहुँचते ही ट्रैन में आरपीएफ के एक जवान को चार अलग-अलग थैलों में कुछ विस्फोटक पदार्थ जैसी सामग्री मिलने पर ट्रैन से ले जाकर जीआरपी थाने के पास रख दिया। थाना प्रभारी को जानकारी मिलते ही उन्होंने थैले को चेक कर विस्फोटक सामग्री जैसी दिखने पर बम दस्ते को तुरंत सूचना दी। कुछ ही घंटे में रात के करीब 10 बजे बम दस्ते ने पहुँच कर ठाणे के पीछे के रस्ते से विस्फोटक सामग्री को बाल्टियों में रख कर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। जानकारी में बम दस्ते के अधिकारी का कहना है मामला बम निरोधक दस्ते के नियंत्रण में था।