ग्वालियर से श्योपुर कलां तक तैयार हो रहे रेल मार्ग का कोटा तक विस्तार

ग्वालियर से श्योपुर कलां तक तैयार हो रहे रेल मार्ग का कोटा तक विस्तार
X

ग्वालियर। राजस्थान के कोटा में आईआईटी की कोचिंग करने जाने वाले विद्यार्थियों को अब दो-दो ट्रेनें नहीं बदलनी होगी। विद्यार्थियों को ग्वालियर से ही कोटा के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी। रेलवे ने ग्वालियर से श्योपुरकलां तक तैयार हो रहे रेलमार्ग का कोटा तक विस्तार कर दिया है। 284 किमी लंबा ट्रैक बिछाने के लिए रेल बजट में 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसका काम मार्च 2025 तक पूरा करने का रेलवे अधिकारियों ने दावा किया है।

झांसी से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने के लिए कोटा जाते हैं। अभी तक झांसी से कोटा जाने के लिए बीना मालखेड़ी और आगरा फोर्ट से ट्रेन बदलनी पड़ती है। बीना मालखेड़ी होकर कोटा पहुंचने में 10 घंटे और आगरा होकर कोटा तक पहुंचने में लगभग 15 घंटे लग जाते हैं। यात्रियों को दो ट्रेनें बदलनी पड़ती हैं। जल्द ही ग्वालियर से कोटा के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध होगी। यहां से कोटा तक पहुंचने में मात्र तीन से चार घंटे लगेंगे। रेलवे ने ग्वालियर से श्योपुरकलां तक बिछाए जाने वाले ट्रैक का कोटा तक विस्तार कर दिया है। कोटा तक रेलवे लाइन बिछाने का काम मार्च 2025 तक पूरा करने की तैयारी है।

Tags

Next Story