ग्वालियर में नकली फैक्ट्री पकड़ी, पॉमोलिन ऑयल से बनाया जा रहा था मावा

ग्वालियर में नकली फैक्ट्री पकड़ी, पॉमोलिन ऑयल से बनाया जा रहा था मावा
X
खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमार कार्रवाई, किया सील

ग्वालियर। जिले में दूध में पाम ऑइल मिलाकर सिंथेटिक मावा बनाने का कारोबार थम नहीं रहा है। खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार को डबरा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए मिलावटी मावा बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ा है। दल ने फैक्ट्री से 8 लाख से अधिक का माल जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को सूचना मिली थी कि जेल रोड डबरा स्थित सौरभ साहू के मकान में बड़ी मात्रा में मिलावटी मावा, घी व क्रीम तैयार की जा रही है। सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, दिनेश सिंह निम और निरूपमा शर्मा एवं तहसीलदार विनीत गोयल व पुलिस बल की संयुक्त दल के साथ जेल रोड डबरा स्थित साहू के मकान पर पहुंचे। दल ने देखा कि मकान में बड़ी मात्रा में पॉमोलिन और दूध से मावा का निर्माण किया जा रहा है। मावा बनाने वाले लोगों से जब पूछताछ की तो पता चला कि फैक्ट्री दिनेश शिवहरे द्वारा किराए के मकान में संचालित की जा रही है। दल ने दिनेश शिवहरे को भी मौके पर ही बुला लिया और फैक्ट्री की जांच की पॉमोलिन ऑइल से भरे दो बड़े ड्रम मिले। दिनेश ने दल को बताया कि वह दूध से क्रीम निकाल कर पॉमोलिन मिलाकर मावा तैयार करता है। शिवहरे द्वारा ग्वालियर के अलावा अन्य शहरों में भी मावे की सप्लाई की जा रही थी। इतना ही नहीं दल ने जब शिवहरे से कड़ी पूछताछ की तो यह भी पता चला कि फैक्ट्री बिना पंजीयन के ही संचालित हो रही है। इस पर दल ने मावा, दूध मिल्क क्रीम घी और रिफाइण्ड पामोलिन ऑइल के नमूने लिए और शेष सामग्रीयों जिसकी कुल कीमत लगभग 8 लाख 22हजार रूपए है, को जब्त किया। साथ ही फैक्ट्री परिसर को भी सील कर दिया।

इन प्रतिष्ठनों से भी लिए नमूने

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने शीतला डेयरी टेकनपुर डबरा से दूध व दही, श्री कृष्णा दूध डेयरी कम्पू से दूध व दही,अश्विनी फूड एवं आईसक्रीम सेन्टर सिकन्दर कम्पू से मूंग दाल, तुअर दाल, चावल और चना के नमूने लिए। दल द्वारा लिए गए नमूनों की जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे।

Tags

Next Story