किसान पर तलवार बका से हमला गोली चलाई, लूटपाटा का प्रयास

किसान पर तलवार बका से हमला गोली चलाई, लूटपाटा का प्रयास
X
भागकर बचाई जान, तीन आरोपी दबोचे

ग्वालियर, न.सं.। सुबह की सैर करने निकले किसान को कार से आए बदमाशों ने रास्ता रोक लिया और उनके ऊपर तलवार बका व डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया। जान बचाकर भाग रहे किसान के ऊपर बदमाशों ने गोली चलाई लेकिन बाल बाल बच गए। मारपीट और लूटपाट का प्रयास करने के बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकडक़र उन्हें जेल भेज दिया है।

चीनौर गांव में रहने वाले बाबूसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह गुर्जर 58 वर्ष हर रोज की तरह सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे। सुबह छह बजे के करीब किसान ररुआ तिराहे के पास से गुजर रहे थे तभी कार में सवार होकर गुरपाल सरदार, हरपिंदर सिंह, तेजपाल सिंह, अमति पुत्र फजल खान आ धमके। कार से उतरते ही बदमाशों ने किसान पर कट्टा अड़ा दिया। कट्टा देखते ही किसान जान बचाकर मौके से भागा लेकिन बदमाशों ने उसको पीछा कर दबोच लिया। हरपिंदर ने बका, तेजपाल ने तलवार और अमित खां ने डंडे से हमला कर दिया। बदमाशों ने बाबूसिंह पर प्राणघातक हमला कर लहुलुहान कर दिया। जान बचाने के लिए घायल हालत में वृद्ध ने भागने का प्रयास किया।

तभी गुरपाल सरदार ने कट्टा निकालकर गोली चला दी। बदमाशों ने वृद्ध की जेब में रखे रुपए लूटने का प्रयास किया। मारपीट और गोली चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वृद्ध के साथ मारपीट लूटपाट और गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चौबीस घंटे बाद ही तीन आरोपी गुरपाल सरदार, हरपिंदर और तेजपाल को कट्टे के साथ दबोच लिया। इस संबंध में चीनौर थाना प्रभारी राजीव विरथरे का कहना है कि आरोपियों को पकडक़र उनके खिलाफ धारा 307, 396, 294, 506, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Tags

Next Story