कृषि बिल के विरोध में 6 महीने का राशन पानी बांधकर दिल्ली रवाना होंगे किसान
ग्वालियर। केंद्र सरकार द्वारा बनाये कृषि कानून का दिल्ली में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन चल रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों से किसान यहां पहुंच रहे है। इसी कड़ी में ग्वालियर संभाग के किसान भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की तैयारी कर रहे है। किसानों ने बैठक कर दिल्ली में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया है।
कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों का कहना है की केंद्र सरकार द्वारा जो किसान निरोधी कृषि बिल लागू किया गया है, उसे सरकार वापिस ले या बिल में संशोधन कर एमएसपी को बिल में जोड़ा जाए। ताकि किसानों की जो फसल व्यापारियों द्वारा ओने-पौने भाव में खरीदी जा रही है। वह बंद हो सके। उनकी मांग है की बिल में ऐसा प्रावधान किया जाये की किसानों की फसल एमएसपी से नीचे ना खरीदी जाए। यदि कोई खरीदता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई जेल जाने का प्रावधान हो।
इस बिल के विरोध में ग्राम पंचायत घरसोंदी के गुरुद्वारे में आज रविवार को डबरा, भितरवार,चीनौर एवं ग्वालियर संभाग के किसानों की बैठक आयोजित हुई।जिसमें निर्णय लिया गया की एक गांव से एक ट्रैक्टर ट्राली भरकर वं 6 महीने का राशन पानी बांधकर साथ चलेंगे। जब तक कृषि बिल वापिस नहीं लिया जाता तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे।