ग्वालियर आये फिल्म अभिनेता राजपाल यादव, रामद्वारा में किये दर्शन
X
By - स्वदेश डेस्क |29 Nov 2020 7:36 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव आज रविवार को ग्वालियर प्रवास पर आये। उन्होंने लक्ष्मीगंज स्थित रामद्वारा भी पहुँचे एवं सत्संग के लिए बड़ोदा से आये अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रमुख संत एवं ओजस्वी वक्ता रामप्रसाद जी महाराज के दर्शन किये एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
राजपाल यादव कल शनिवार रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे। रविवार सुबह वह लक्ष्मीगंज स्थित रामद्वारा पहुंचे।यहां रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रमुख संत एवं ओजस्वी वक्ता रामप्रसाद जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने रामद्वारा स्थित संत समाधि के भी दर्शन किए। इसके बाद सड़क मार्ग से वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
Next Story