ग्वालियर में गैस गोदामों में अग्निशमन यंत्र तो मिले लेकिन चलाना किसी को नहीं आया

ग्वालियर में गैस गोदामों में अग्निशमन यंत्र तो मिले लेकिन चलाना किसी को नहीं आया
X
हरदा हादसे के बाद प्रशासन की सख्ती, गैस गोदामों में छापा

ग्वालियर। जिले में पटाखा दुकानों व गोदामों के निरीक्षण के साथ-साथ गैस एजेन्सियों के गोदामों की भी बारीकी से जांच की जा रही है। इस सिलसिले में जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन पर गई जिला प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम द्वारा गुरूवार को दीवान इण्डेन गैस गोदाम की जांच की गई। जाँच में घरेलू गैस के 104 और व्यवसायिक गैस के 272 सिलेण्डर कम पाए गए। यह अनियमितता पाए जाने पर दीवान इण्डेन के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि गैस गोदामों में अग्निशमक यंत्र तो अधिकारियों को मिले, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारी इसे चला तक नहीं पाए।

तिरूपति गैस गोदाम लाल टिपारा गोदाम के निरीक्षण में गोदाम की क्षमता 12000 किलोग्राम के विरुद्ध 9500 किलोग्राम रुक्कत्र भणडारित पाई गई जो कि निर्धारित मात्रामें है। परिसर में अग्निशमक यंत्र रखे पाए गए, लेकिन गोदाम कीपर अग्निशमक यंत्र को चलाने में ट्रेंड नहीं थे। अधिकारियों ने गैस एजेंसी संचालक को गोदाम परिसर की साफ-सफाई एवं अग्निशमक यंत्र को चलाने के लिए दक्ष व्यक्ति को रखने के निर्देश दिये गये।

यहां पर मारे छापे

-पूनम गैस गोदाम लाल टिपारा

-गणेश गैस गोदाम लाल टिपारा

-विनायक गैस गोदाम लाल टिपारा गोदाम के निरीक्षण में स्टॉक सूची प्रदर्शित नहीं पाई गई।

-शिव गैस सर्विस चित्रगुप्त गंज

- दीवान गैस गोदाम शंकरपुर

-प्रिंस इण्डेन गैस गोदाम शंकरपुर

-गोयल गैस गोदाम डबरा

-मानसी इण्डेन गैस गोदाम डबरा

-सलैया इण्डेन गैस गोदाम डबरा

Tags

Next Story