Hyundai शोरूम के वर्कशॉप में लगी आग, 7 गाड़ी पानी फेंककर बुझाई, 50 लाख का नुकसान

Hyundai शोरूम के वर्कशॉप में लगी आग, 7 गाड़ी पानी फेंककर बुझाई, 50 लाख का नुकसान
X
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने से बताया जा रहा है। कार के शोरूम में जिस जगह कार पर कलर होता है उस बूथ में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी

ग्वालियर। एएसएम हुड़ई शोरूम के वर्कशॉप में शार्ट सर्किट से कार पेंट करने वाले बूथ पर अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते मौके पर रखे कार पेंट के डिब्बे सहित सामान को चपेट में लेने पर विकराल रूप धारण कर लिया। इससे लगभग 50 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही दमकल अमला मौके पर पहुंचा व 7 गाड़ी पानी फेंककर काबू पाया जा सका।

गुरूवार की दोपहर 3.30 बजे शिवपुरी लिंक रोड स्थित एएसएम हुंडई के वर्कशॉप में अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय सर्विस के लिए 10 गाडिय़ां रखी हुई थी, लेकिन शोरूम के कर्मचारियों ने समय रहते गाडिय़ों को बाहर निकाला और लेकिन आग के लगातार बढऩे के चलते मौके पर भगदड़ मच गई, जिसके बाद वर्कशॉप की ओर से आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिस पर फायर ब्रिगेड दमकल अमला लगभग 12 मिनिट में ही मौके पर जा पहुंचा और रेस्क्यू शुरू होने के बाद सात गाडिय़ों की मदद से पानी डालकर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया और फायर अमला 5.05 बजे फायर मुख्यालय वापस लौट आया। फिलहाल इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने से बताया जा रहा है। कार के शोरूम में जिस जगह कार पर कलर होता है उस बूथ में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी और वहां मौजूद स्टॉफ की सूचना पर आग को समय रहते नहीं बुझाया गया होता, तो मौके पर बड़ा हादसा भी हो सकता था, क्योंकि वर्कशॉप में आग काफी फैल गई थी और आग बुझाने के प्रयास फेल होने पर मौके पर खड़ी गाडिय़ों में फैलने वाली थी, लेकिन फायर ब्रिगेड ने आकर आग बुझा दी है।


कोई जनहानि नहीं हुई

फायर अमले के उमंग प्रधान का कहना है कि शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित एएसएम हुंडई कार शोरूम के वर्कशॉप में आग लगने सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंच गई थी, जहां कार पर पेंट करने वाले बूथ व पेंट करने वाले डिब्बों में आग लगी थी जिससे आग ज्यादा बड़ती जा रही थी, फायर स्टेशन से करीब सात गाडिय़ों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। वहीं उसमें कोई जनहानि भी नहीं हुई।

अग्निशमन सुरक्षा के त्वरित इंतजाम करें

शहर में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए उपायुक्त डा. अतिबल सिंह यादव ने शहर के पेंट व्यवसायी, आयल संधारणकर्ता, फोम-गद्दे के व्यवसायी, कपड़ा भंडारणकर्ता, पेपर, लकड़ी, फर्नीचर आदि ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण करने वाले व्यवसायियों से अपील की है कि वे अग्निशमन सुरक्षा के त्वरित इंतजाम करें। ज्वलनशील पदार्थों में आगजनी का खतरा अधिक रहता है एवं कुछ ही सेकंड में आग विकराल रूप धारण कर लेती है। ऐसे में व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों या गोदामों में रेत, पानी की उचित मात्रा, फायर एक्सटिंग्यूशर, फोम पाउडर आदि रखें, जिससे आग को बढऩे से तत्काल रोका जा सके।

Tags

Next Story