ग्वालियर: कोटक बैंक में लगी आग, कैश को नहीं पहुंचा नुकसान

ग्वालियर: कोटक बैंक में लगी आग, कैश को नहीं पहुंचा नुकसान
X

ग्वालियर। शहर के सिटी सेंटर इलाके में शनिवार को तड़के कोटक महिंद्रा बैंक में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बैंक का सर्वर रूप और कम्प्यूटर जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में बैंक में रखे पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब पांच बजे मार्निंग वाक पर निकले लोगों ने सिंटी सेंटर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक से धुआं निकलते देख पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। आगजनी के दौरान बैंक में ताले लगे हुए थे। दमकल कर्मियों ने गेट तोड़कर आग बुझाना शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बैंक के अंदर सर्वर रूप पूरी तरह जल गया। इसके साथ ही बैंक में रखे कम्प्यूटर, फर्नीचर और कई अहम दस्तावेज जल गए। गनीमत रही कि आग कैश रूप तक नहीं पहुंची, जिससे पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहा। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story