ग्वालियर में शुरू हुआ प्रदेश का पहला ड्रोन फेयर, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

ग्वालियर में शुरू हुआ प्रदेश का पहला ड्रोन फेयर, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
X

ग्वालियर। जिले के एमआईटीएस कॉलेज परिसर में आयोजित प्रदेश का पहले ड्रोन मेले का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेन्द्र सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री द्वय सिंधिया और तोमर के साथ 'ग्वालियर ड्रोन मेले' में ड्रोन प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेला तो ग्वालियर की अत्यंत प्राचीन परंपरा है। ये अद्भुत मेला है। यह टेक्नोलॉजी के माध्यम से जिंदगी बदलने वाला मेला है। ड्रोन की तकनीक का कैसे बेहतर इस्तेमाल हो, इसकी जानकारी और प्रशिक्षण देने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने पांच स्कूलों की सौगात दी है। मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा कि ड्रोन हमारे लिए संजीवनी का काम करता है। ड्रोन से देश की सीमाओं की सुरक्षा होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के हरदा जिले में ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक प्राप्त हुआ। यह सब ड्रोन के माध्यम से ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली, संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। हमारा सीना गर्व से फूल जाता है। जब प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम देश की उपलब्धियां देखते हैं।

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि इस ड्रोन मेला से तकनीकी क्षमताओं का विकास तो होगा ही साथ ही यह रोजगार के भी अवसर खोलेंगे। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने इसे कृषि क्षेत्र में बहुउपयोगी बताया।

Tags

Next Story