सावन का पहला सोमवार शिवालयों में गूंजा ॐ नमः शिवाय : दही दूध से श्रृद्वालुओं ने महादेव का किया अभिषेक, अर्पित की बेलपत्री

सावन का पहला सोमवार शिवालयों में गूंजा ॐ नमः शिवाय  : दही दूध से श्रृद्वालुओं ने महादेव का किया अभिषेक, अर्पित की बेलपत्री
X
सावन का पहला सोमवार शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़, कड़ी सुरक्षा के बीच भक्त करेंगे दर्शन, प्रशासन ने किए प्रबंध

ग्वालियर। मध्य रात्रि से ही लंबी कतार में लगकर श्रृद्वालुओं ने सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव का दूध दही से अभिषेक कर बेलपत्री अर्पित की। अचलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रृ़द्वालुओं मध्य रात्रि से ही पहंुचे। रात 12 बजे के बाद मंदिरों में कांवड़ लेकर आने वाले कांवड़ियों के गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक किया गया। इसके बाद मंदिरों के द्वार आम भक्तों के लिए खोल दिए गए। शहर में अचलेश्वर महादेव,कोटेश्वर महादेव,गुप्तेश्वर महादेव,धूमेश्वर महादेव और मार्केंडेश्वर महादेव मंदिरों में सुबह 4 बजे से भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारे के साथ भगवान शिव के दर्शन किए। वहीं अचलेश्वर मंदिर रोड़ को भक्तों की भीड़ को देखते हुए नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। इंदरगंज से आने वाले वाहन जीवायएमसी में ही पार्क हो रहे हैं।

प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा-

भक्तों की अधिक भीड़ होने के कारण शिवालयों के आसपास कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंदिरों के आसपास पुलिस के चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं,जिससे महिलाओं के साथ कोई भी घटना न हो सके। वहीं ट्रेफिक को नियंत्रण करने के लिए अलग से पुलिस बल तैनात किया गया है।

अचलेश्वर मंदिर से दूर खड़े करने होंगे वाहन-

इस बार अधिकमास होने के कारण 8 सावन के सोमवार पड़ेंगे। 10 जुलाई से 28 अगस्त तक । इसलिए प्रत्येक सोमवार को अचलेश्वर मंदिर में आने वाले भक्तों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए बेहतर यातायात व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को अचलेश्वर चौराहा एवं जय स्तंभ चौराहा से यातायात परिवर्तित किया जाएगा।

  • -इंदरगंज से रोशनी घर रोड़ के पास पेट्रोल पंप से अचलेश्वर मंदिर की ओर जाने वाला यातायात पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।
  • -ट्रेफिक यातायात रोशनी रोड़ से जीवाजी क्लब के सामने से चेतकपुरी माधवनगर एवं महल के सामने से यू टर्न लेकर कंपू की ओर जा सकेगा।
  • -अचलेश्वर चौराहा से इंदरगंज चौराह की ओर जाने वाला यातायात पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।
  • -मंदिर जाने वाला यातायात अचलेश्वर चौराहे से थीम रोड़ होते हुए मेडिकल चौराहा से माधव डिस्पेंसरी के सामने होते हुए हॉस्पिटल रोड़ से जय स्तंभ चौराहा से इंदरगंज की ओर जा सकेगा।

Tags

Next Story