उप-चुनाव में 15 कम्पनियों के पांच हजार जवान संभालेंगे मोर्चा

उप-चुनाव में 15 कम्पनियों के पांच हजार जवान संभालेंगे मोर्चा
X
कोरोना संकट के बीच हो रहे चुनाव, कोरोना का नहीं है खतरा कहकर कराया जाएगा मतदान

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। चुनाव में 15 कम्पनियों के पांच हजार जवान और अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। जिसमें अद्र्धसैनिक बलों के अलावा पुलिस लाइन, होमगार्ड और स्थानीय पुलिस बल शामिल है। हालांकि इस बार पुलिस और जिला प्रशासन के लिए चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कोविड-19 चुनौती है। बावजूद इसके लोगों को संक्रमण से कैसे बचाया जाए इसके बारे में भी मतदान केन्द्रों पर बचाव के संबंध में जानकारी मुहैया कराई जाएगी।

तीन नवंबर को ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पांच हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किया जाएंगे। यह सुरक्षाकर्मी जल्दी ही जिले में अपनी आमद देंगे। पुलिस प्रशासन ने पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा का दायित्व संभालने के लिए बीस कम्पनियों की मांग की है, जिसमें बल की संख्या पांच हजार के करीब है। जिले में सुरक्षा का दायित्व संभालने के लिए 15 से 16 कम्पनियां मिलेंगी। मतदान स्थल पर पुलिस जवानों के लिए पहली बार कोविड-19 की समस्या के बीच ड्यूटी करने के साथ ही बचाव भी करना है। इस समस्या से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने कर्मचारियों को बाकायदा प्रशिक्षण भी दिया है। कोविड-19 संक्रमण के कारण पहली बार सवा तीन सौ के करीब संवदेनशील और अति संवदेनशील मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां पर अतिरिक्त बल की व्यवस्था की जाएगी। जिन मतदान केन्द्र पर स्थान कम है उसको दो भागों में विभाजित कर अलग-अलग मतदान केन्द्र बनाए जाऐंगे। ताकि लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए संक्रमण से बचाया जा सके। पुलिस प्र्रशासन का सबसे ज्यादा ध्यान ग्वालियर पूर्व विधानसभा पर रहेगा, जहां पर सबसे ज्यादा संवदेनशील मतदान केन्द्र हैं। अभी नाकाबंदी, चैकिंग, पैदल गश्त, धरपकड़ अभियान, लम्बित प्रकरण, जिलाबदर, आदतन अपराधियों और अवैध धंधा करने वालों के अलावा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई जारी है।

इनको दिया प्रशिक्षण

कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर पहली बार जिला पुलिस बल, होमगार्ड, विशेष पुलिस अधिकारी और कोतवार आदि को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण के दौरान सभी को कोरोना संक्रमण बचाव के बारे में बताया गया है।

यह अद्र्धसैनिक बल संभालेंगे सुरक्षा का दायित्व

सीआईएसएफ, एसएएफ, आरएएफ चुनाव में सुरक्षा का दायित्व संभालेंगे। साथ ही होमगार्ड और स्थानीय पुलिस भी चुनाव ड्यूटी में अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहेगी।

1188 मतदान केन्द्रों में 315 संवेदनशील

तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1188 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। 315 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। ग्वालियर पूर्व में 128 संवेदनशील, ग्वालियर 123 और डबरा में 64 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं। इसके अलावा कुछ मतदान केन्द्र ऐसे भी हैं जहां गड़बड़ी की आशंका है वहां पर अतिरिक्त बल के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स तैनात किया जाएगा।

कुल मतदाताओं की संख्या

ग्वालियर पुरुष महिलाएं कुल

1,54,659 1,33,405 २,८८,०६४

ग्वालियर पूर्व 1,68,696 1,45,802 3,14,496

डबरा 1,21,140 1,06,866 2,28,006

दूसरे प्रदेश की पुलिस के साथ सीमाओं पर होगी चैकिंग

इस बार ग्वालियर जिले की सीमाओं पर कड़ी चैकिंग की जाएगी। सीमा पर दूसरे राज्य उत्तरप्रदेश और राजस्थान की पुलिस साझा अभियान चलाकर वाहनों की चैकिंग करेगी। साथ ही जंगल में गश्ती दल भ्रमण करके नजर रखेंगा।

Tags

Next Story