सडक़ से आसमान तक आफत-दर्जनों ट्रेनें-फ्लाइट्स लेट, ग्वालियर की हवा भी जहरीली

सडक़ से आसमान तक आफत-दर्जनों ट्रेनें-फ्लाइट्स लेट, ग्वालियर की हवा भी जहरीली
X
सुबह दिल्ली से आने वाली शताब्दी दोपहर तीन बजे आई

ग्वालियर,न.सं.। कोहरे की मार सडक़ से लेकर आसमान और ट्रेनों पर खूब पड़ रही है। कोहरे के चलते और मौसम खराब की वजह से दो दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई कई घंटे की देरी से चल रही है। खासकर नई दिल्ली से चलन वाली ट्रेनों की चाल पूरी तरह बिगड़ चुकी है। इन ट्रेनों के लेट पहुंचने के चलते यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच देखा जाए तो कोहरे की मार का असर सिर्फ ट्रेनों पर ही नहीं बल्कि हवाई मार्ग पर भी पड़ रहा है। दृश्यता कम होने की वजह से विमान भी अपने निर्धारित समय से दो से तीन घंटे की देरी से पहुंच रहे है।उधर प्रदूषण फैलाने के मामले में हमने प्रदेश के सभी शहरों को पछाड़ दिया है। यह हकीकत सेंट्रल पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ताजा आंकड़े बयां कर रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार ग्वालियर की वायु गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब है। यह स्थिति अस्थमा व सांस रोगी, छोटे बच्चे व गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक है।

कोहरे के कारण दिल्ली से आने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से रवाना नहीं हो पाई। वजह- दिल्ली से ग्वालियर तक घना कोहरा।..लेकिन इस कोहरे से निजात दिलाने के लिए इन ट्रेनों में लगी फॉग सेफ डिवाइस फेल साबित हो रही हैं। एक डिवाइस की कीमत 60 हजार है। इससे दिल्ली से ग्वालियर आने वाले करीब 5000 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नई दिल्ली से भोपाल की ओर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 5 घंटे 36 मिनट व भोपाल से नई दिल्ली 3 घंटे 48 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची।

ये ट्रेने हुई लेट

  • -12650 कर्नाटक संपर्क क्रंाति- 5 घंटे 54 मिनट
  • -12138 पंजाब मेल-7 घंटे 32
  • -12808 समता एक्सप्रेस- 6 घंटे 24 मिनट
  • -12618 मंगला एक्सप्रेस 7 घंटे 18 मिनट
  • -12409 गोंडवाना एक्सप्रेस 17 घंटे 11 मिनट
  • -11449 जबलपुर कटरा एक्सप्रेस- 3 घंटे
  • -12279 ताज एक्सप्रेस- 1 घंटे 36 मिनट
  • -12137 पंजाब मेल 2 घंटे 34 मिनट
  • -18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 7 घंटे 58 मिनट
  • -12049- गतिमान एक्सप्रेस- 3 घंटे 37 मिनट
  • -18478- उत्कल एक्सप्रेस-3 घंटे 45 मिनट
  • -14624 पातालकोट एक्सप्रेस-4 घंटे 51 मिनट
  • 12191- श्रीधाम एक्सप्रेस-10 घंटे मिनट
  • 12280- ताज एक्सप्रेस- 5 घंटे 58 मिनट

Tags

Next Story