गुलाब 500, गेंदा 300 रुपए किलो, 10 की माला 30 रुपए में

गुलाब 500, गेंदा 300 रुपए किलो, 10 की माला 30 रुपए में
X

ग्वालियर, न.सं.। गणेश उत्सव पर 40 रुपए किलो बिकने वाले गेंदे के फूल का दाम इस साल 300 रुपए व गुलाब का दाम 500 रुपए किलो हो गया। ऐसे में बाजार में 10 रुपए की फूलमाला 30 रुपए तक में बिक रही है। बसें बंद होने, सीमित ट्रेनें चलने व उत्पादन कम होने से भी इस साल यह स्थिति बनी है। गणेशोत्सव में भक्तों को महंगे फूल खरीदकर भगवान को चढ़ाना पड़ रहा हैं।

कोरोना संक्रमण के चलते अब फूलों का बाजार भी महंगा हो गया है। गणेश चतुर्थी पर सालों बाद ऐसा हो रहा है जब भक्तों को भगवान गणेश के लिए फूल मालाएं तक नसीब नहीं हो रहीं। एक दिन में 30 क्विंटल तक की फूलमालाएं बेचने वाले व्यवसायी इस सीजन में एक क्विंटल फूल की मालाएं भी नहीं बेच पा रहे। इसका सबसे बड़ा कारण जिले के फूल उत्पादकों द्वारा फूल की खेती सीमित करना, बसों का परिवहन बंद होना है। जिले का फूल बाजार आम दिनों में पूरी तरह ग्वालियर के आस-पास के गांव पर निर्भर है। परिवहन बंद होने से यहां से फूल नहीं आ रहा। पिछले साल गणेश उत्सव के दौरान गेंदा 40 रुपए किलो में व्यवसायियों को मिला। उन्होंने 5 से 10 रुपए तक की मालाएं बनाकर बेचीं, लेकिन इस साल वही गेंदा 300 रुपए किलो में व्यापारियों को मिला। 10 गुना महंगा होने से गेंदे की मालाएं भी महंगी हो गईं।

Tags

Next Story