बेजुबान पक्षियों के लिए दाना व पानी की व्यवस्था करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी : राज चड्डा
ग्वालियर। गर्मी के मौसम में बेजुबान प्राणियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना हमारा नैतिक धर्म और कर्म है। इसलिए हम सबको गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए अपने घरों की छतों पर, अपने कार्य क्षेत्र पर पानी के सकोरे व दाने की व्यवस्था करनी चाहिए। ये बात दाना पानी फाॅर बर्ड्स समूह के संयोजक राज चड्ढा ने महलगांव स्थित करौली माता के मंदिर में बेजुबान पक्षियों के लिए भक्तजनों को सकोरे वितरण करते हुए समूह के सदस्यों के साथ कहीं। श्री चड्डा ने कहा कि हमें अपनी भारतीय संस्कृति का अनुसरण करना चाहिए। भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे श्रेष्ठ संस्कृति है। इसलिए हमें अपनी संस्कृति के अनुसार आचरण करना चाहिए।
उन्होंने कहा हमारी संस्कृति ही हमें प्रत्येक जीव के प्रति दयाभाव रखना सिखाती है। गर्मी की शुरुआत हो चुकी हैं इसलिए बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना हमारा धर्म है। संकट की घड़ी में मानवता की मदद के साथ साथ, पशु पक्षियों का भी ध्यान रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम भीषण गर्मी में अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते है लेकिन अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर सकते है। इसलिए सभी लोग अपने घरों की छत पर बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी अवश्य रखें।समूह द्वारा कार्यक्रम में निशुल्क 500 सकोरो के साथ दाना और लागत मूल्य पर 100 बर्ड्स हाउस वितरण किए। इस मौके पर समूह के सदस्यों सहित भक्तगण उपस्थित रहे।