खाद्य पदार्थों के घटे दाम, 180 रुपए किलो वाली तुअर दाल हुई 150

खाद्य पदार्थों के घटे दाम, 180 रुपए किलो वाली तुअर दाल हुई 150
X

ग्वालियर। गृहणियों के लिए खुशखबरी यह है कि छोटे से बड़ों तक की पसंदीदा तुअर दाल 30 रुपए किलो सस्ती हो गई है। मतलब यह कि जो तुअर दाल बाजार में 180 रुपए किलो मिल रही थी वह अब 150 रुपए किलो हो गई है। वहीं कुछ दुकानदार इसे 160 रुपए किलो भी बेच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जो जीरा 750 रुपए किलो तक पहुंच गया था वह अब 400 रुपए किलो पर आ गया है। दाल कारोबारियों के अनुसार तुअर की नई फसल आना शुरू हो गई है जो धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी। इस दौरान दाल के दाम अभी और भी कम हो सकते हैं। वहीं नए मसालों का आना भी शुरू हो जाएगा।

खाद्य पदार्थों के घटते हुए दाम:-

  • तुअर दाल 180 150
  • चना दाल 85 75
  • मशूर दाल 100 90
  • जीरा 750 400
  • छोला 180 150
  • पोहा 50 45
  • शक्कर 47 43
  • तेल सरसों 120 110
  • रिफाइंड 120 110

इनका कहना है:-

‘नई तुअर दाल की आवक शुरू हो गई है। जिस वजह से इसके दाम हो गए हैं। मार्च-अप्रैल तक नई दालों और मसालों की आवक बनी रहेगी।’

महेंद्र पंजवानी

किराना व्यापारी

Tags

Next Story