5G में सिम अपग्रेड कराने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, बरतें ये...सावधानियां
X
By - स्वदेश डेस्क |9 Jan 2023 6:00 AM IST
पुलिस ने की गाइड लाइन जारी
ग्वालियर, न.सं.। इन दिनों 5जी में सिम अपग्रेड कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह 5जी में सिम अपग्रेड करने वाले फोन से सावधान रहे हैं और ठगी का शिकार होने से बचें। पुलिस ने ठगी से बचने के तरीके भी बताए हैं।
शहर में प्राय: देखने में आ रहा है कि सायबर ठगी करने वाले सक्रिय हैं और लोगों को वह फोन कर अथवा मैसेज कर 5जी में सिम अपग्रेड कराने और सिम बंद होने की बात कह रहे हैं। पुलिस ने ऐसे फोन करने व मैसेज से सावधान रहने की सलाह दी है। धोधाधड़ी करने वाले लिंक भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं इनसे बचें। यदि कोई व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो वह पास ही के थाने में या फिर टोल फ्री नम्बर 1930 पर फोन कर मदद मांग सकता है।
बचने के तरीके-------
- * फोन पर किसी किसी के भी कहने पर कोई एप बिना जानकारी के मोबाइल पर इंस्टाल नहीं करें।
- * अपने मोबाइल पर प्राप्त लिंंक को क्लिक न करें और न ही कोई नम्बर को फारवर्ड करें।
- * सिम अपग्रेड करने से संबंधित कोई भी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करनी हो तो कम्पनी के अधिकृत कस्टमर केयर नम्बर या कम्पनी के स्थानीय आउटलेट पर जाकर प्राप्त करें।
- * किसी भी अंजान व्यक्ति को अपनी सिम अथवा बैंक से संबंधित कोई भी निजी जानकारी न बताएं।
Next Story