नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर कल
ग्वालियर,न.सं.। सर्व धर्म एकता मंच के तत्वावधान में मातृत्व जन आरोग्य एवं शिक्षा प्रचार समिति के सहयोग से समाजसेवी स्व. शंकरलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर 17 दिसंबर को नि: शुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। शिविर सुबह 8 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक निम्बालकर का बाड़ा, पंजाब नेशनल बैंक के पीछे नया बाजार में लगेगा। पंजीयन नि:शुल्क होंगे। संस्था की ओर से दवा भी नि: शुल्क दवा वितरित की जाएगी।
यह जानकारी शिविर संयोजक एड. आदित्य भार्गव ने दी। इसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिलेख मिश्रा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत चतुर्वेदी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव कवि भार्गव, अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ. उज्जवल शर्मा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सूर्यकांत अग्निहोत्री, डॉ. अभिषेक यादव, फैमिली फिजिशियन डॉ. निशांत गुप्ता, जनरल फिजिशियन डॉ. हृदेश त्रिवेदी, एमडी आयुर्वेद डॉ. बृजेंद्र श्रीवास्तव, बीएएमएस डॉ. दिवाकर शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अपर्णा त्रिवेदी, डॉ. हर्ष तिवारी, डॉ. हर्ष तिवारी, डॉ. सचिन यादव, होम्योपैथी के डॉ. यश वशिष्ठ आदि नि:शुल्क सेवाएं देंगे। शिविर में ईसीजी, बीपी, शुगर की जांच भी नि: शुल्क की जाएगी।