मुरार नदी के जीर्णोद्धार कार्य के लिये 39 करोड 24 लाख की राशि स्वीकृत
ग्वालियर l ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने ग्वालियर क्षेत्र की समस्त जनता की तरफ से नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत मुरार नदी के जीर्णोद्धार कार्य के लिये 39 करोड 24 लाख की राशि स्वीकृत करने के लिये केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी इस हेतु पहल की थी। सांसद शेजवलकर ने ग्वालियर क्षेत्र की जनता की इस बहुप्रतिक्षित मांग को सदन के पटल पर भी रखा था । गत् 15 दिसंबर 2021 को नमामि गंगे कार्यक्रम की 39वीं कार्यकारी समिति बैठक में मुरार नदी के जीर्णोद्धार कार्य के लिये 39 करोड 24 लाख की राशि स्वीकृत की गई।
शेजवलकर ने मंत्रीगणों का धन्यवाद व्यक्त करते हुये कहा है कि मुरार नदी की दशा सुधारने और उसे प्रदूषण से मुक्त कराने एवं सौंदर्यीकरण के लिए तैयार की गई इस योजना के क्रियान्वयन के बाद इस नदी का नया स्वरूप देखने को मिलेगा। ग्वालियर ऐतिहासिक शहर है और यहां पर देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। उन पर्यटकों को भी घूमने के लिये एक रमणीय स्थान मिलेगा।