गांधी जयंती : बीएसएफ के डॉग्स ने दिया स्वच्छता का संदेश
ग्वालियर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के मौके पर सीमा सुरक्षा बल के डॉग्स ने स्वच्छता का संदेश दिया। साफ सफाई के प्रति विशेष रूप से सजग रहने वाले राष्ट्रपिता के संदेश आम लोगों तक पहुँचाने लिए बीएसएफ टेकनपुर के डॉग स्कूल में उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर जाकर भीड़ का डर निकालना फिर कचरे को पहचान कर उसे डस्टबिन में इकट्ठा करना यह सब डॉग को प्रशिक्षण के दौरान सिखाया जाता है। देश के एकमात्र बीएसएफ के डॉग स्कूल में ऐसे कई प्रशिक्षित स्वान है जो बम स्क्वायड, नशीले पदार्थों और सीमा पर दुश्मनों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। लेकिन अब यह डॉग योग के साथ साथ साफ सफाई के प्रति भी उतने ही सजग हैं जितने वे अपने टारगेट को लेकर होते हैं।
गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता का सन्देश देते हुए कचरा ढूंढ कर उसे निकालना और डस्टबिन में रखने जैसा अभियान इन डॉग्स ने रेलवे स्टेशन और एनसीसी ओटीए के पास चलाया। इस दौरान स्टेशन आने जाने वाले लोग हैरत भरे अंदाज से इन डॉग्स की अपने प्रशिक्षक के निर्देशों का पालन करने और स्वच्छता के प्रति संदेश देने के तरीके पर बेहद खुश नजर आए। खास बात यह है कि बीएसएफ के ये डॉग्स योग भी करते हैं और लोगों को योग से निरोग रहने के तरीके भी सिखाते हैं।