Gwalior : टीम ने पूछा क्या रोज ऐेसी ही सफाई होती है, लेकिन जगह- जगह लगे हैं गन्दगी के ढेर

Gwalior : टीम ने पूछा क्या रोज ऐेसी ही सफाई होती है, लेकिन जगह- जगह लगे हैं गन्दगी के ढेर
X
गार्बेज फ्री सिटी की टीम ने शहर के विभिन्न वार्डो का किया सर्वे

ग्वालियर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए गार्बेज फ्री सिटी (जीएफसी) का सर्वे के चलते जांच टीम चौथे दिन मंगलवार को वार्ड 7, 15, 9, 12 का सर्वे पूर्ण किया गया। साथ ही टीम सदस्यों ने वार्ड क्रमांक 18,23,50 सर्वे का कार्य का शुरू किया। साथ ही लोगों से स्वच्छता के संबंध में फीडबैक लेते हुए दरवाजे-दरवाजे पहुंचने वाले डोर-टू-डोर कचरा वाहनों के आने की प्रोसेस की जानकारी ली। साथ ही स्थिति देखकर पोर्टल पर फोटो अपलोड की। टीम के सदस्यों ने लोगों से पूछा कि क्या रोज सफाई ऐसी ही होती है तो लोगों ने सदस्यों को बताया कि पहले से सुुधार है। हमारे यहां पर रोज सफाई होती है। लेकिन इसके उलट शहर में जगह जगह गन्दगी के ढेर लगे हैं।

मंगलवार को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा क्यूसीआई सर्वे टीम के पांच सदस्यों द्वारा सुबह से ही कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें टीम स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 जीएफसी स्टार रेटिंग का सर्वे करते हुए बीते दो दिन से जारी वार्ड क्रमांक 7, 15, 9, 12 का सर्वे पूर्ण किया और वार्ड क्रमांक 7, 15, 9, 11, 16 के साथ घास मंडी हजीरा चौराहे दीनदयाल नगर महाराज बाड़ा में पहुंचे। जहां टीम ने हर जगह साफ-सफाई की व्यवस्था, नालियों के आसपास कचरा और पालीथिन की स्थिति, दुकानों के बाहर दो-दो डस्टबिन, आवारा मवेशियों, व्यवसायिक क्षेत्रों में दिन में दो बार साफ-सफाई होने के साथ ही घरों से होने वाले डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का सिटीजन फीडबैक लिया और लोगों से सवाल पूछकर कंपोस्टिंग, वल्कवेस्ट जनरेटर एवं वॉटर बॉडी भी देखी गई। साथ ही आवासीय कॉलोनियों का निरीक्षण किया गया एवं व्यावसायिक क्षेत्र में फोटो अपलोड किए।

Tags

Next Story