ग्वालियर मतदाताओं में जेंडर रेशियों बडी चुनौती, बेहतर करने की जरूरत

ग्वालियर मतदाताओं में जेंडर रेशियों बडी चुनौती, बेहतर करने की जरूरत
X
14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित

ग्वालियर। निर्वाचन के लिए शुद्ध मतदाता सूची जरूरी है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची को शुद्ध करने की दिशा में अच्छा काम हुआ था। इस वजह से चुनाव भी निष्पक्ष और शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुए। यह बात संभाग आयुक्त एवं रोल ऑब्जर्बर दीपक सिंह ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को आईआईटीटीएम में आयोजित हुए जिला स्तरीय समारोह में कही। उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल में जेंडर रेशियों बडी चुनौती है। सभी की मेहनत की बदौलत मतदाता सूची के जेंडर रेशियों (पुरुष-महिला मतदाताओं का अनुपात) में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इसे और बेहतर करने की जरूरत है। समारोह की अध्यक्षता जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने की। जबकि विशिष्ठ रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल मौजूद रहे।

सम्भागायुक्त श्री सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागीयों को भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखकर और जाति व धर्म का भेदभाव भुलाकर निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ भी दिलाई। वहीं अध्यक्षता कर रहे जिलाधीश श्री सिंह ने निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी शासकीय सेवकों से कहा कि हमारे काम की तभी सार्थकता है जब हमारे प्रयास अच्छे मतदान प्रतिशत में तब्दील हों।इस अवसर पर अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टी एन सिंह एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल के पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर एस बी ओझा ने किया।

आयुक्त के संदेश का हुआ प्रसारण

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के संदेश का प्रसारण भी कार्यक्रम में किया गया। उन्होंने कहा कि इस साल निर्वाचन आयोग लोकसभा आम चुनाव सहित आठ राज्यों में विधानसभा चुनाव करने जा रहा है। लोकसभा चुनाव में 96 करोड़ वोट डाल सकेंगे। लोकसभा चुनाव में लगभग 12 लाख मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। उन्होंने युवा मतदाताओं का स्वागत करते हुए कहा कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।

उत्कृष्ट काम करने वालों को मिले प्रशस्ति पत्र

संभाग आयुक्त एवं जिलाधीश ने पहली बार मतदाता बने युवाओं हर्षवर्धन शर्मा कु. जुही शर्मा, कु. देवांगनी सिंह, आसिफ अली व समीर अली सहित अन्य नए मतदाताओं को जिला स्तरीय समारोह में इपिक (फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र) प्रदान किए। साथ ही उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य करने वाले शासकीय सेवकों व बीएलओ को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Tags

Next Story