ग्वालियर विधानसभा में भाजपा की आमसभा, तरुण चुघ ने कहा- विश्व देख रहा मोदी के नेतृत्व में भारत की तरक्की
ग्वालियर,न.सं.। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि समूचा विश्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों हो रही भारत की तरक्की को देख रहा है। भारत विश्व की अर्थव्यवस्था का पांचवां देश है और अब शीघ्र ही तीसरी पायदान पर आने वाला है। यह बात गुरुवार को ग्वलियर विधानसभा के किलागेट पर आयोजित भारतीय जनता पार्टी की आमसभा में कही। जनसभा को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने भी संबोधित किया।
आमसभा को संबोधित करते हुए श्री चुघ ने कहा कि 2014 के पहले देश की अर्थव्यवस्था चरामराई हुई थी। भ्रष्टाचार के नए मामले और घोटाले हर दिन सामने आते थे। केन्द्र सरकार के कई मंत्री या तो जेल में थे या फिर बेल (जमानत) पर थे। मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद देश को उस स्थिति से बाहर निकाला। इस अवसर पर ऊर्जा प्रद्युम्न सिंह तोमर, संभाग प्रभारी जीतू जिराती, शैलेन्द्र बरूआ, अरूण चतुर्वेदी, मुन्नालाल गोयल, सभापति मनोज तोमर, कौशल शर्मा सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
भारत का भरोसा मोदी पर है- सिंधिया
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जब तक पीडि़त शोषित लोगों की सेवा हम नहीं कर लेंगे तब तक हम चैन की सांस नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व का भरोसा भारत पर है और भारत का भरोसा मोदी पर है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के अमेरिका प्रवास के दौरान पूरा अमेरिका मोदीमय हो गया। अमेरिकी संसद में अनेकों बार खड़े होकर तालियां बजाई गई। यह हमारे लिए गौरव की बात है।
चुघ ने किया जनसंपर्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संपर्क से समर्थन अभियान के तहत पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने लक्ष्मीगंज स्थित सनसाईन टावर में निवासरत ग्वालियर घराने की ख्यातिनाम राष्ट्रीय गायिका शाश्वत मण्डल से भेंट की। श्री चुघ ने सुश्री मण्डल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्ष की उपलब्धियों की पुस्तक भेंट की। वहीं सुश्री मण्डल की बड़ी बहन ने हस्तनिर्मित गणेश जी की मधुबनी पेंटिंग श्री चुघ को उपहार स्वरूप भेंट की। इस अवसर पर श्रीरंग संगीत एवं कला संस्थान के सचिव अशोक आनंद ने श्री चुघ को स्मृति चिन्ह भेंट किया।