कांग्रेस की साधारण सभा: अध्यक्ष ने भितरघातियों को दी चेतावनी

कांग्रेस की साधारण सभा: अध्यक्ष ने भितरघातियों को दी चेतावनी
X
शहर जिला कांग्रेस कमेटी की साधारण सभा की बैठक में आज कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता नदारत रहे

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी की साधारण सभा की बैठक में आज कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता नदारत रहे। वहीं किसी भी नेता अथवा कार्यकता ने उठकर किसी की शिकायत नहीं की। ऐसे में अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने अपने पास आई कुछ शिकायतों के हवाले से भितरघातियों को हिदायत जरूर दी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता एवं पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी, वरिष्ठ कांग्रेसनेता सुनील शर्मा की उपस्थिति में कांग्रेस भवन, शिंदे की छावनी पर कांग्रेस साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई।

शुरू में संचालनकर्ता महाराज सिर्फ पटेल ने शिकायत अथवा सुझाव के लिए कार्यकर्ताओं से बोलने को कहा लेकिन कोई नहीं उठा। तब डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि चुनाव मे जीत और हार होती है, आज हम विपक्ष में है तो कल सत्ता में भी होंगे। हमें अपने हौसलों को कम नही करना है, इस विधानसभा चुनाव में जिस तरह के परिणाम आए है उससे साफ प्रतीत होता हे सत्ता हथियाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। उन्होंने कहा हमें हार से घर पर नहीं बैठना है, हार किसी लड़ाई का अंत नही है हमें इसे स्वीकार करना चाहिए। हमारे सामने 2024 का लोकसभा चुनाव लक्ष्य है। केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाना है तब ही हठधर्मिता, तानाशाही, घनबल, बाहुबल, सत्ता का दुरूपयोग करने वाली भाजपा को मुंहतोड़ जबाव दिया जा सकेगा। बैठक में पूर्व विधायक मदन कुशवाह, कार्यवाहक अध्यक्ष वीर सिंह तोमर, प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, इब्राहिम पठान, राजेन्द्र सिंह नाती, चतुर्भुज धनोलिया, अशोक प्रेमी, इंन्द्रजीत सिंह चौहान, सीमा समाधिया, जेएच जाफरी, सरमन राय, मीनू परिहार,अवनीश गौड़, अतुल पवार, महेश मधुरिया, कुलदीप कौरव देशराज भार्गव आदि मौजूद रहे।

शिकायतें हैं, नाम नहीं लूंगा

अध्यक्ष डॉ शर्मा ने कहा कि मेरे पास भितरघातियों की कुछ शिकायतें आई है, मैं यहां किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन हिदायत देता हूं कि वे सुधर जाएं और कांग्रेस के लिए काम करें। पता लगा है कि ग्वालियर विधानसभा से दो ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा इन्द्रजीत चौहान, कृष्णराव दीक्षित, राजेंद्र सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह तोमर, अनूप तिवारी आदि की शिकायत की गई है। इसी तरह ग्वालियर दक्षिण में भी आनंद शर्मा, तरुण यादव, बलराम ढींगरा आदि की शिकायतें जिला अध्यक्ष के पास पहुंची है। जबकि ग्वालियर पूर्व में तो एक पूर्व मंत्री और हाल ही में प्रदेश महामंत्री बनाए गए नेताजी की शिकायत भी हाई कमान तक पहुंचाई गई है।

यह रहे नदारद

महापौर शोभा सिकरवार, विधायक डॉ सतीश सिकरवार, प्रवीण पाठक, भगवान सिंह यादव, वासुदेव शर्मा, चन्द्रमोहन नागौरी, रश्मि पवार शर्मा आदि।

Tags

Next Story