ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर 361 दिन बाद खुलेगी जनरल विंडो
ग्वालियर। देश में बीते वर्ष कोरोना संकट शुरू होने के बाद से बंद ग्वालियर रेलवे स्टेशन की जनरल कल गुरुवार से दोबारा खुलेगी। यहां से सिर्फ भिंड और इटावा के लिए शुरू हो रही विशेष ट्रेनों के लिए ही टिकट मिलेंगे। यहां मिलने वाले टिकटों से यात्री अन्य ट्रेनों में सफर नहीं कर सकेंगे।
रेलवे अधिकारीयों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग कल गुरूवार से भिंड और इटावा के लिए दो विशेष ट्रेन शुरू कर रहा है। जिसके लिए टिकट 361 दिन बाद खुल रही जनरल विंडो से मिलेगा। अधिकारीयों का कहना है की यात्रियों की संख्या के अनुसार जनरल विंडो खोली जाएंगी। जहां कोरोना नियमों के पालन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टिकट दिया जाएगा।
ये है शेड्यूल -
रेलवे ने कल 18 मार्च गुरूवार से शुरू हो रही ट्रेनों के लिए शेड्यूल जारी किया है। जिसके अनुसार ट्रेन नंबर 01887 ग्वालियर-इटावा स्पेशल सुबह 6:05 बजे रवाना होगी, जो 8:20 बजे भिंड पहुंचेगी। यहां से 8:25 बजे रवाना होकर 9:30 बजे इटावा पहुंचेगी।
वहीँ दूसरी ट्रेन संख्या 01888 इटावा से सुबह 10 बजे रवाना होगी और 10:50 बजे भिंड पहुंचेगी। यहां 5 मिनट रुकने के बाद 10:55 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:45 बजे ग्वालियर आएगी। इसके बाद ट्रेन नंबर 01889 ग्वालियर से भिंड के लिए दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और शाम 4:55 बजे भिंड पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 01890 भिंड से शाम 7 बजे रवाना होगी, जो रात 9:35 बजे ग्वालियर आएगी।